TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

दिनभर विदेश में घूमो, रात को लौट आओ घर, जानें क्या होता है एक्सट्रीम डे ट्रिप?

क्या आपने कभी सोचा है कि सुबह अपने देश में उठें दिनभर किसी दूसरे देश की खूबसूरती का मजा लें और रात तक अपने घर पर लौट आएं? यह कोई सपना नहीं, बल्कि नया ट्रेंड है एक्सट्रीम डे ट्रिप्स। कम समय, कम खर्च और ज्यादा रोमांच से भरी यह यात्राएं अब ट्रैवलर्स की पसंद बन रही हैं।

Extreme day trips
क्या आपने कभी सोचा है कि सुबह अपने घर से निकलें किसी नए देश की सैर करें वहां के खूबसूरत नजारे देखें नई जगहों का स्वाद चखें और फिर रात तक वापस अपने घर पर हों? सुनने में यह सपना लग सकता है लेकिन अब यह हकीकत बन चुका है। दुनियाभर में ट्रैवल लवर अब लंबी छुट्टियों की बजाय सिर्फ एक दिन में विदेश घूमने का नया ट्रेंड अपना रहे हैं। यह सिर्फ सफर नहीं बल्कि जिंदगी को नए अंदाज में जीने का तरीका है जहां हर पल रोमांच और यादों से भरा होता है।

अंतरराष्ट्रीय दिनभर की यात्राओं का बढ़ता ट्रेंड

आज के समय में कई यात्री लंबी छुट्टियों की बजाय केवल एक दिन में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने का ट्रेंड अपना रहे हैं। ये लोग सुबह एक नए देश की यात्रा पर निकलते हैं वहां पूरा दिन घूमते हैं और रात तक घर लौट आते हैं। इस अनोखे ट्रेंड को "एक्सट्रीम डे ट्रिप्स" कहा जा रहा है, जिसमें यात्री कम समय में भी एक यादगार यात्रा का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

मोनिका स्टॉट की रोमांचक यात्राएं

वेल्स की 37 साल की ट्रैवल ब्लॉगर मोनिका स्टॉट को कम समय में नई जगहें घूमने का बहुत शौक है। वह सिर्फ एक दिन के लिए मिलान, बर्गामो, लिस्बन, एम्स्टर्डम और रेक्जाविक जैसी जगहों पर गई हैं। मोनिका ने बताया कि यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब वह काम के लिए आयरलैंड जाती थीं और कुछ घंटों में वापस लौट आती थीं। बाद में उन्होंने इसे एक ट्रैवल स्टाइल बना लिया और महसूस किया कि थोड़े समय में भी किसी नए शहर का आनंद लिया जा सकता है।

लुका चिजूटोमी-घोष का अनोखा सफर

यात्रा से जुड़े विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी भी सफर का सबसे रोमांचक हिस्सा उसकी शुरुआत होती है। इसलिए छोटा लेकिन मजेदार सफर भी लंबी छुट्टियों जैसा महसूस हो सकता है। 18 साल के लुका चिजूटोमी-घोष ने भी ऐसा ही किया और एक ही दिन में कई देशों की सैर कर डाली। उन्होंने सिर्फ 15 पाउंड में प्राग की यात्रा बुक की और वहां पूरी रात सड़कों पर घूमते रहे। बाद में उन्होंने पेरिस से लग्जमबर्ग, ब्रसेल्स और एम्स्टर्डम तक एक ही दिन में घूमकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता

सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जहां हजारों लोग अपनी रोमांचक यात्राओं के किस्से शेयर कर रहे हैं। मोनिका और लुका की तरह कई लोगों को लगता है कि यह कम पैसों में ज्यादा घूमने का शानदार तरीका है। लुका का कहना है कि जितना खर्च वह एक नाइट आउट पर करते हैं उतने में ही किसी नई जगह की सैर कर सकते हैं। इस नए ट्रेंड ने घूमने-फिरने का तरीका बदल दिया है जिससे लोग कम समय में भी नई जगहों को एक्सप्लोर कर पा रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---