---विज्ञापन---

Sex Abuse से लेकर Drug Use तक, Elon Musk के खिलाफ लगे 5 चौंकाने वाले आरोप

Allegations Against Elon Musk: एलन मस्क का विवादों से नाता नया नहीं है। कुछ दिन पहले ही न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलन मस्क का कथित तौर पर गूगल के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन की पूर्व पत्नी निकोल शानाहन के साथ अफेयर था। इस रिपोर्ट के चलते सर्गी और निकोल अलग हो गए थे और दोनों का तलाक हो गया था।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jun 13, 2024 15:46
Share :
Elon Musk Caricature
Elon Musk

Elon Musk In Crisis: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस समय विवादों के घेरे में हैं। ताजा मामला अमेरिका के एक अखबार में छपी रिपोर्ट से जुड़ी हुई है जिसमें अरबपति कारोबारी पर यौन उत्पीड़न समेत खराब आचरण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी यह रिपोर्ट कई इंटरव्यूज और दस्तावेजों के रिव्य डॉक्यूमेंट रिव्यूज पर आधारित है। इसमें मस्क के व्यवहार को लेकर बेहद नकारात्मक तस्वीर पेश की गई है और उनके खिलाफ 5 गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस रिपोर्ट में जानिए क्या हैं वो आरोप। इन सभी आरोपों को लेकर अभी तक एलन मस्क की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यौन उत्पीड़न करने के लगे आरोप

रिपोर्ट के अनुसार स्पेसएक्स की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था। यौन संबंध बनाने के लिए गिफ्ट्स की पेशकश की। हालांकि, मस्क ने इन आरोपों से इनकार किया है। एलन मस्क का दावा है कि ऐसे सभी आरोप पूरी तरह से निराधार और गलत हैं।

सबऑर्डिनेट्स के साथ यौन संबंध

रिपोर्ट में ऐसी कई घटनाओं का जिक्र किया गया है जिनमें मस्क ने कथित तौर पर महिला कर्मचारियों के साथ अंतरंग संबंध बनाने की शुरुआत की। इनमें एक पूर्व इंटर्न और एक इंजीनियरिंग की कलीग भी शामिल थी। एक महिला का आरोप है कि एलन मस्क ने उसे देर रात मैसेज किया करते थे।

बच्चों को जन्म देने के लिए कहा

इस रिपोर्ट के अनुसार स्पेसएक्स की एक अन्य पूर्व कर्मचारी ने यह आरोप लगाया है कि मस्क ने उनसे कई बार कहा कि वह उनके बच्चे को जन्म दे, लेकिन हर बार महिला ने इनकार कर दिया। बता दें कि एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में एक एग्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस के साथ मस्क के जुड़वां बच्चे हैं।

फिर लगा है ड्रग यूज का आरोप

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में एलन मस्क के कथित ड्रग यूज और इसे लेकर उनके पूर्व एग्जीक्यूटिव्स और कर्मचारियों की ओर से चिंता जताए जाने का जिक्र भी किया गया है। दावा है कि मस्क एलएसडी, कोकेन और एक्सटैसी जैसी ड्रग्स का यूज करते हैं। हालांकि, एलन मस्क इससे साफ इनकार कर चुके हैं।

जिम्मेदारी लेने से बचते हैं मस्क

पूर्व एग्जीक्यूटिव्स और कर्मचारियों का दावा है कि एलन मस्क की लीडरशिप स्टाइल ने ऐसा माहौल बना दिया है जिसमें शिकायतों का समाधान प्रभावी तरीके से नहीं किया जाता। स्पेसएक्स के प्रेसीडेंट ग्वेन शॉटवेल के आश्वासन के बावजूद रिपोर्ट कहती है कि कंपनी पॉलिसीज को लागू करने में गड़बड़ी हो रही है।

First published on: Jun 13, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें