एलन मस्क का ऐलान! ट्विटर वेरिफाइड यूजर्स को मिलने वाली है ये खास सुविधा, 15 अप्रैल से होगी शुरुआत
Twitter Big Update: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के CEO एलन मस्क एक बार फिर बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं।। सोमवार को मस्क ने घोषणा की है कि Twitter पोल में में यूजर ही वोटिंग कर पाएंगे जिनका अकाउंट वेरिफाइड होगा। अगर आपका Twitter अकाउंट वेरिफाइड नहीं है तो फिर आप ट्विटर पोल में वोट नहीं कर पाएंगे।
एलन मस्क ने कहा कि केवल वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट यूजर्स ही 15 अप्रैल से पोल वोटिंग कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 'फॉर यू Recommendations' फीचर का फायदा भी सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स को ही मिलेगा। मस्क ने कहा कि काफी तेजी से बढ़ रहे AI बॉट को रोकने के लिए यह एकमात्र तरीका है।
बता दें कि इस फीचर को लेकर अब ये अपडेट सामने आया है लेकिन मस्क ने इसकी घोषणा पिछले साल दिसंबर में ही कर दी थी।
एक अप्रैल से ऐसे लोगों के अकाउंट्स से हट जाएगा ब्लू टिक
एलन मस्क ने कंपनी की कमान संभालने के बाद से लगातार कई चेंज किए हैं। इनमें से एक ब्लू टिक सर्विस भी थी। ब्लू टिक को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक है और उन्होंने इसके लिए निर्धारित रकम नहीं चुकाई है तो ऐसे अकाउंट्स से 1 अप्रैल से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे।
बता दें कि ट्विटर ब्लू सर्विस की शुरुआत के बाद कोई शख्स या कंपनी पैसे चुकाकर अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकता है। मस्क ने अलग-अलग कैटगरी के लिए अलग-अलग रंगों के वेरिफाइड बैज की भी शुरुआत की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.