Twitter Big Update: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के CEO एलन मस्क एक बार फिर बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं।। सोमवार को मस्क ने घोषणा की है कि Twitter पोल में में यूजर ही वोटिंग कर पाएंगे जिनका अकाउंट वेरिफाइड होगा। अगर आपका Twitter अकाउंट वेरिफाइड नहीं है तो फिर आप ट्विटर पोल में वोट नहीं कर पाएंगे।
एलन मस्क ने कहा कि केवल वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट यूजर्स ही 15 अप्रैल से पोल वोटिंग कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 'फॉर यू Recommendations' फीचर का फायदा भी सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स को ही मिलेगा। मस्क ने कहा कि काफी तेजी से बढ़ रहे AI बॉट को रोकने के लिए यह एकमात्र तरीका है।
बता दें कि इस फीचर को लेकर अब ये अपडेट सामने आया है लेकिन मस्क ने इसकी घोषणा पिछले साल दिसंबर में ही कर दी थी।