TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘बेतुका और शर्मनाक…’ Elon Musk ने क्यों ट्रंप के टैक्स बिल पर उठाए सवाल? X पर फूटा गुस्सा

एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के टैक्स कट्स और खर्च बिल की आलोचना की है। एलन मस्क ने इसे घिनौना अभिशाप करार दिया। ये बयान तब आया है, जब हाल ही में ट्रंप की तरफ से टैक्स कट्स और खर्च बिल पेश किया गया।

Elon Musk calls Donald Trump tax disgusting curse PIC CREDIT: Yahoo
अरबपति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च वाले बिल की कड़ी आलोचना की है। मस्क ने इसे 'घिनौना' करार दिया है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे दुख है, लेकिन अब इस बात को मैं और सहन नहीं कर सकता। यह काफी बड़ा, ज्यादा खर्चीला और बिना मकसद वाला बिल है। जो लोग इसे सपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि सबको पता है कि यह गलत किया गया है। इसके साथ ही एलन मस्क ने इस बिल को गैर जरूरी खर्चों से भरा हुआ बताया, जिससे खर्चों का बोझ बढ़ने वाला है।

व्हाइट हाउस ने किया बिल का समर्थन

इस सारे विवाद के बाद व्हाइट हाउस ने इस बिल का बचाव करते हुए मस्क की कड़ी आलोचना कर जवाब दिया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति पहले ही जानते हैं कि एलन मस्क इस बिल को लेकर क्या सोचते हैं, लेकिन इससे कोई बदलाव नहीं आएगा। यह बिल बहुत अच्छा है और राष्ट्रपति ट्रंप इस पर कायम हैं। बता दें, मस्क का यह बयान ट्रंप के करीबी सलाहकारों में से एक के साथ लंबे समय तक जुड़ने के बाद आया है। हाल ही में मस्क ने ट्रंप से दूरी बना ली है और इस निर्णय से जुड़े उनके विचारों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। वहीं, ट्रंप और उनके प्रशासन ने बिल का समर्थन किया है। उनके मुताबिक, यह बिल आर्थिक सुधार के रूप में पेश किया गया है, जो अमेरिका के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने बिल पेश किया था 

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बिल को संसद में पेश किया था, जिसमें बड़े पैमाने पर टैक्स कट्स और सरकारी खर्चों में बढ़ोतरी की बात की गई थी। उनके अनुसार, यह बिल अमेरिका की जनता के लिए आर्थिक लाभ देगा और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। एलन मस्क समेत कुछ आलोचकों ने इसे "अर्थव्यवस्था पर बोझ" बताया है, जो देश के लिए नुकसान हो सकता है। ये भी पढ़ें-  IMF के बाद अब ADB पाकिस्तान को देगा 668 करोड़, भारत के विरोध का नहीं दिखा असर


Topics:

---विज्ञापन---