TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

भूकंप के झटकों से कांपी धरती, भारत के मिसाइल अटैक के बीच पाकिस्तान में आया Earthquake

Earthquake Tremors: भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच आज पाकिस्तान में भूकंप भी आया है। अलसुबह पाकिस्तान के लोगों को भूकंप के तेज झटके लगे। हालांकि भूकंप से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में दहशत बनी हुई है।

Earthquake Tremors: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान पर कुदरत की मार भी पड़ी है। जी हां, एक तरफ पाकिस्तान पर भारत ने मिसाइल अटैक किया है, दूसरी तरफ आज सुबह पाकिस्तान की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में डर है। अलसुबह एक बजकर 44 मिनट पर भूकंप आया और लोगों ने जोरदार झटके महसूस किए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला है। अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के 4 एयरबेस और लॉन्च पैड तबाह, भारत ने दिया मिसाइल-ड्रोन अटैक का मुंहतोड़ जवाब

भारत ने मार गिराई फतेह-1 मिसाइल

बता दें कि पिछले 18 दिन से भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, जिसके बदले में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन मिसाइल अटैक किए। पाकिस्तान 3 दिन से भारत पर हमला कर रहा है। बॉर्डर से सटे 4 राज्यों पंजाब, गुजरात, जम्मू कश्मीर और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइलें दाग रहा है। पाकिस्तानी सेना का टारगेट भारतीय सेना और वायुसेना के एयरबेस और कैंप है, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना के S400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को रोका। पाकिस्तानी सेना ने बीती रात भारत पर फतेह-1 मिसाइल भी दागी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही टारगेट करके मार गिराया। यह भी पढ़ें:‘कंगाल’ पाकिस्तान को 100 करोड़ का मिला लोन, भारत ने किया था विरोध

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा। पहलगाम की बैरसन घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। 4 आतंकियों ने 26 भारतीयों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लेने का संकल्प लिया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लेकर शिकंजा कसा और फिर 6 मई को आधी रात के बाद एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए।


Topics:

---विज्ञापन---