Tajikistan Earthquake: तजाकिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का असर चीन से सटे इलाकों में भी महसूस किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती झटकों के करीब 20 मिनट बाद 5.0 की तीव्रता वाला एक और आफ्टरशॉक आया।
यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, तजाकिस्तान में सुबह 6 बजकर 07 बजे 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटकों का असर चीन से लगी सीमा के पास भूकंप का असर देखने को मिला। भूकंप का केंद्र गोर्नो-बदख्शां क्षेत्र के पास था, जो अफगानिस्तान और चीन की सीमा में है। यह क्षेत्र कम आबादी वाला है और विशाल पामीर पर्वत से घिरा हुआ है।
और पढ़िए –Indo-China LAC Dispute: 2019 के बाद पहली बार भारत-चीन के बीच हुई बैठक, जानें किन मुद्दों पर बनी सहमति
बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। दोनों देशों में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से दोनों देशों में अब तक 46000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं। तुर्की में भूकंप से 2 लाख से ज्यादा इमारतें पूरी तरह तबाह हो गईं। वहीं, सीरिया में भी भूकंप से भारी तबाही हुई थी।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें