TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Tajikistan Earthquake: तजाकिस्तान में लगे भूकंप के तेज झटके, 6.8 मापी गई तीव्रता

Tajikistan Earthquake: तजाकिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का असर चीन से सटे इलाकों में भी महसूस किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती झटकों के करीब 20 मिनट बाद 5.0 की तीव्रता वाला एक और आफ्टरशॉक […]

बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके लगे हैं।
Tajikistan Earthquake: तजाकिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का असर चीन से सटे इलाकों में भी महसूस किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती झटकों के करीब 20 मिनट बाद 5.0 की तीव्रता वाला एक और आफ्टरशॉक आया। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, तजाकिस्तान में सुबह 6 बजकर 07 बजे 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटकों का असर चीन से लगी सीमा के पास भूकंप का असर देखने को मिला। भूकंप का केंद्र गोर्नो-बदख्शां क्षेत्र के पास था, जो अफगानिस्तान और चीन की सीमा में है। यह क्षेत्र कम आबादी वाला है और विशाल पामीर पर्वत से घिरा हुआ है। और पढ़िए –Indo-China LAC Dispute: 2019 के बाद पहली बार भारत-चीन के बीच हुई बैठक, जानें किन मुद्दों पर बनी सहमति

अफगानिस्तान में भी लगे भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 06 बजकर 07 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर स्थित था। और पढ़िए –US presidential Election 2024: भारतीय मूल के बिजनेसैन लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, जानें कौन हैं विवेक रामास्वामी

तुर्की सीरिया में भूकंप ने मचाई है तबाही

बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। दोनों देशों में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से दोनों देशों में अब तक 46000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं। तुर्की में भूकंप से 2 लाख से ज्यादा इमारतें पूरी तरह तबाह हो गईं। वहीं, सीरिया में भी भूकंप से भारी तबाही हुई थी। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.