TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

भूकंप के तेज झटकों से कांपा अलास्का, रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता? 69 किलोमीटर गहराई में मिला केंद्र

Earthquake in Alaska: अमेरिका के एंकरेज मेट्रोपॉलिटन इलाके अलास्का में तेज भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई. हालांकि भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और न ही सुनामी आने का अलर्ट है, लेकिन अलास्का के सभी शहरों में प्रोटोकॉल के अनुसार चेकिंग ऑपरेशन चलाया गया तो सब ठीक मिला.

कई टेक्टोनिक प्लेट्स के ऊपर बसे होने के कारण अलास्का में अकसर भूकंप आते हैं.

Earthquake in Alaska: इंडोनेशिया के बाद अमेरिका के राज्य अलास्का में जबरदस्त भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 रही. भूकंप के झटके अलसुबह करीब 5 बजकर 11 मिनट पर महसूस किए गए. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अलास्का के सुसिटना शहर से करीब 14 किलोमीटर दूर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में धरती की सतह के नीचे 69 किलोमीटर की गहराई में मिला.

जान माल के नुकसान की खबर नहीं

एंकरेज मेट्रोपॉलिटन इलाके अलास्का में आए भूकंप को लेकर एंकरेज की मेयर सुजैन लाफ्रांस ने बताया कि भूकंप से किसी किसी तरह का जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है. पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी पूरी तरह ठीक है. राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी भूकंप के बाद सुनामी आने की आशंका नहीं जताई है, फिर भी अलास्का परिवहन विभाग ने प्रोटोकॉल के अनुसार, एहतियातन सड़कों, सुरंगों और परिवहन सेवाओं का निरीक्षण किया.

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर भूकंप का वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया X पर अलास्का में आए भूकंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक घर के अंदर का है, जहां भूकंप आने पर चीजें हिलती नजर आती है. घर के लिविंग रूम का CCTV फुटेज है, जिसमें देख सकते हैं कि एक बच्चा काउच पर सोया हुआ है और जब भूकंप आता है तो वह उठकर अंदर भाग जाता है, वहीं लिविंग रूम में रखी चीजें हिलने लगती हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि भूकंप कितना तेज था?

---विज्ञापन---

अलास्का में और भूकंप आने का खतरा

USGS के मुताबिक, अलास्का में आने वाले हफ्ते में एक या एक से ज्यादा भूकंप आ सकते हैं, जिनकी तीव्रता 5 से ज्यादा हो सकती हे, हालांकि भूकंप आने की संभावना 28 प्रतिशत है, फिर भी लोग अलर्ट रहें, क्योंकि तेज झटके लगने से नुकसान हो सकता है. वहीं भूकंप के हल्के झटके लगने की संभावना 97 प्रतिशत हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 हो सकती है, इसलिए लोग भूकंप के और झटके झेलने के लिए तैयार रहें.


Topics:

---विज्ञापन---