TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘यूरोप पर निर्भर करेगा यूक्रेन का भविष्य’, ट्रंप बोले- पहले यूरोपीय देशों का जवाब देख लें, फिर आगे का सोचेंगे

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन पीस प्लान को लेकर फ्रांस-जर्मनी और ब्रिटेन के नेताओं से बात की. ट्रंप ने उनसे कहा कि यूरोपीय देशों के जवाब पर यूक्रेन का भविष्य निर्भर करेगा. पहले यूरोपीय देशों का जवाब आ जाए, उसके बाद सोचेंगे कि आगे क्या करना है?

राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन पीस प्लान को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन पीस प्लान पर फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के नेताओं से फोन पर बात की. अब चारों देशों के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुद्दे पर बात करेंगे और सोमवार को बर्लिन में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से टेबल पर मुलाकात करेंगे. वहीं जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं के साथ मिलकर 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव बनाया हे, जिसे वे राष्ट्रपति ट्रंप के पास भेजेंगे. नया प्लान इसलिए बनाया गया है, क्योंकि जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को राष्ट्रपति ट्रंप का पीस प्लान यूक्रेन के लिए फायदेमंद लगता है, इसलिए उन्होंने इसे रिजेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें: “मैं सबसे ज्यादा मेहनती राष्ट्रपति…” : डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी हेल्थ को लेकर छपी खबरों पर कहा- ये राजद्रोह

---विज्ञापन---

यूक्रेन की भलाई के लिए फैसला लेने की अपील

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किर स्टार्मर और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने यूक्रेन का समर्थन करने का ऐलान किया है और राष्ट्रपति ट्रंप से कहा है कि वे कोई भी फैसला यूक्रेन की भलाई को लेकर लें या कोई भी प्रस्ताव यूक्रेन की भलाई को देखते हुए ही बनाएं. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूसी हमलों के बीच देश में चुनाव कराएं. फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के नेताओं से यूक्रेन को लेकर कड़े लहजे में बातचीत हुई है और अब वे अगली कार्रवाई करने से पहले अपने यूरोपीय सहयोगियों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मुझे एक फोन करना होगा…’, कंबोडिया और थाईलैंड युद्ध में राष्ट्रपति ट्रंप ने की एंट्री

यूरोपीय देशों की जवाब का इंतजार कर रहे ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के नेता उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन यूक्रेन के मुद्दे पर तीनों से बातचीत के बाद अमेरिका का रिएक्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि यूरोपीय देश यूक्रेन को लेकर राजनयिक प्रक्रिया में कैसे भाग लेता है? यूरोपीय नेताओं ने इस वीकेंड पर यूरोप में होने वाली एक बैठक में आमंत्रित किया है. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया की रूस की मुलाकात जेलेंस्की और अमेरिका के साथ ही होगी. जेलेंस्की यथार्थवादी बनें और यूक्रेन में चुनाव करांए. यूरोपीय देशों की सलाह पर चलने की बजाय अपने विवेक से फैसला लें, तभी यूक्रेन का भला होगा.


Topics:

---विज्ञापन---