Trendingdiwali 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

वो जानवर पसंद नहीं, घिन्न आती है…उससे अच्छा बिजली के झटकों से मरूं; डोनाल्ड ट्रंप का अजीबोगरीब बयान

Donald Trump Las Vegas Rally Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने लास वेगास में रैली को संबोधित करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया, जो वायरल हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडेन को एक आदेश को वापस लेने का दावा भी किया। साथ ही एक जानवर का जिक्र करते हुए किस्सा भी सुनाया।

डोनाल्ड ट्रंप आजकल राष्ट्रपति चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं।
Donald Trump Statement Viral: वो जानवर कतई पसंद नहीं है। नफरत करता हूं, घिन्न आती है। उसकी बजाय बिजली के झटकों से मरना पसंद करुंगा। यह अजीबोगरीब बयान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया है। रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने लास वेगास में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए करीब 100 डिग्री तापमान में भी भीड़ उमड़ी। वहीं ट्रंप ने रैली को संबोधित करते हुए कई किस्से सुनाए। इस बीच उन्होंने कहा कि अगर उन्हें शार्क द्वारा खाया गया तो वे बिजली का झटका खा लेंगे। उन्हें शार्क और इलेक्ट्रिक वाहनों से नफरत है। नाव हो, कार हो या बाइक हो, उन्हें बैटरी से चलने वाली गाड़ियां पसंद नहीं। अगर वे चुनाव जीत गए और राष्ट्रपति बने तो जो बाइडेन के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़े आदेश को वापस ले लेंगे। यह भी पढ़ें:‘वो जबरन मेरी ब्रा…’, ज‍िस पर बनी फ‍िल्‍म, उसी ने क‍िया गंदा काम! एवरेस्‍ट पर Miss Finland को भी नहीं बख्‍शा

खुद ही सवाल पूछा और खुद ही जवाब दिया

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि क्या होगा अगर बैटरी से चलने वाली नाव में वह सफर कर रहे हों। भारी और अत्यधिक शक्तिशाली बैटरी के कारण नाव डूबने लगे। बैटरी पानी के नीचे है और वहां से करीब 10 गज की दूरी पर एक शार्क है। हाल ही में शार्क के बहुत सारे हमले हुए हैं। अगर नाव डूब रही है तो क्या मुझे बिजली का झटका लगेगा? पानी बैटरी के ऊपर चला जाता है, नाव डूब रही है। क्या मैं नाव के ऊपर रहूं और बिजली का झटका खाऊं या पानी में कूद जाऊं, जिसके अंदर शार्क है? ट्रंप ने खुद ही इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शार्क उन्हें खा जाए, इससे अच्छा वह बिजली के झटके खाकर मरना पसंद करेंगे। ट्रम्प के इस बयान ने सर्वाधिक बिकने वाले हॉरर लेखक स्टीफन किंग का ध्यान आकर्षित किया। किंग ने एक्स संडे को वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह आपके बूढ़े चाचा को खाने की मेज पर तीसरी ड्रिंक लेने के बाद सुनने जैसा है। ट्रम्प के बारे में व्हाइट हाउस में उनकी सहयोगी केलीएन कॉनवे के पूर्व पति जॉर्ज कॉनवे ने टिप्पणी की थी इस आदमी का मस्तिष्क साइंस की दुनिया में दान कर दिया जाना चाहिए। यह भी पढ़ें:9 स्टूडेंट्स की लाशें समुद्र में मिलीं, 15000 फीट ऊंचाई पर जहाज क्रैश और जिंदा जल गए 29 पैसेंजर्स

शार्क के प्रति ट्रंप की नापसंदगी सालों पुरानी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शार्क के प्रति ट्रंप की नापसंदगी सालों पुरानी है और पूरा देश इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। अच्छी तरह से प्रलेखित है और वर्षों पुरानी है। इन टच मैगज़ीन को साल 2011 में दिए गए एक साक्षात्कार में, जो जनवरी 2018 तक प्रकाशित नहीं हुआ था, में डोनाल्ड ट्रंप ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़ा किस्सा याद किया था। उन्होंने बताया था कि स्टॉर्मी ने जुलाई 2006 में बेवर्ली हिल्स होटल में अपने निजी बंगले में ट्रम्प के साथ शार्क वीक प्रोग्रामिंग देखने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वह शार्क से बहुत डरते हैं। वे किसी को भी चैरिटी दे सकते हैं, लेकिन शार्क की मदद करने वाली किसी भी चैरिटी को कभी दान नहीं देंगे, बल्कि वे चाहते हैं कि सभी शार्क मर जाएं। 2013 में भी कई ट्वीट करके ट्रंप ने समुद्री जीवों के प्रति अपनी घृणा को सार्वजनिक रूप से व्यक्त किया था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि माफ कीजिए दोस्तों, मैं शार्क का प्रशंसक नहीं हूं और चिंता न करें, हमारे चले जाने के बाद भी वे लंबे समय तक मौजूद रहेंगी। यह भी पढ़ें:प्लेन क्रैश का डराने वाला वीडियो; पूर्व अंतरिक्ष यात्री की मौत, ब्लास्ट हुआ और समुद्र में गिरा जहाज


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.