TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

अमेरिका में नहीं बंद होगा Tik Tok, ट्रंप ने चीन से कर लिया समझौता, अब फोन पर होगी बातचीत

अमेरिका में TikTok बैन की अटकलों पर विराम लग गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि चीन के साथ एक समझौता तय हो गया है और शुक्रवार को वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर अंतिम बातचीत करेंगे. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि TikTok को लेकर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं और चीन के हितों को ध्यान में रखकर समझौता हुआ है.

US President Donald Trump (Photo Source: Social Media)

अमेरिका में Tik Tok पर पाबंदी नहीं लगेगी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह चीन के साथ के समझौता करने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति से से फोन पर बातचीत करने वाले हैं और समझौते को अंतिम रूम देने वाले हैं. चीन और अमेरिका के बीच तनातनी चल रही हैं और इसके बाद अमेरिका में Tik Tok को बैन किए जाने की चर्चा हो रही थी.

ANI के अनुसार, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने पुष्टि की कि समझौते की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प इस समझौते को पूरा करने के लिए शुक्रवार को चीनी नेता शी जिनपिंग से बातचीत करने वाले हैं. सीएनएन के अनुसार, बेसेंट ने सोमवार को मैड्रिड में कहा, " राष्ट्रपति ट्रंप ने इसमें भूमिका निभाई, कल रात हमने उनसे बात की और इसको लेकर चीन से बातचीत की है. दोनों देशों के राजनयिक इस हफ्ते स्पेन में व्यापार और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

चीन और अमेरिका के बीच बातचीत का नेतृत्व कर रहे बेसेंट ने कहा कि टिकटॉक एक मुख्य मुद्दा था. हम टिकटॉक पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे थे और यह सुनिश्चित कर रहे थे कि यह एक ऐसा सौदा हो जो चीन के लोगों के लिए उचित हो और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का पूरी तरह से सम्मान करे, हम इसी समझौते पर पहुंच गए हैं.

---विज्ञापन---

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि चीन के लोगों अमेरिका में एक निष्पक्ष और निवेश करने लायक माहौल मिले लेकिन हमेशा यह सुनिश्चित किया जाए कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता ना हो और इसे प्राथमिकता दी जाए. बता दें कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान टिकटॉक को अमेरिका में तब तक प्रतिबंधित कर दिया गया जब तक कि उसकी चीन स्थित मूल कंपनी अपने अमेरिकी परिचालन से अलग नहीं हो जाती.


Topics:

---विज्ञापन---