TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

ट्रंप को मिल ही गया नोबेल प्राइज, वेनेजुएला की मचाडो ने व्हाइट हाउस जाकर खुद किया गिफ्ट, क्या हैं मायने?

Trump Machado News: अमेरिका में वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की नोबेल प्राइज विनर मचाडो ने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें अपना नोबेल प्राइज भेंट कर दिया. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रंप ने मेडल स्वीकार किया या नहीं, लेकिन मचाडो ने अपना मेडल व्हाइट हाउस में ही ट्रंप के लिए छोड़ दिया है.

वेनेजुएला की मचाडो को नोबेल प्राइज मिलने पर ट्रंप ने अनचाही खुशी जताई थी.

Trump Machado Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार नोबेल प्राइज मिल ही गया. वेनेजुएला की विपक्षी नेता और इस वर्ष की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इसी मीटिंग में मचाडो ने राष्ट्रपति ट्रंप को अपना नोबेल प्रीस प्राइज का मेंडल भेंट कर दिया. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ट्रंप ने पदक स्वीकार किया है या नहीं, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने पदक व्हाइट हाउस में ही छोड़ दिया है और पदक अब ट्रंप के पास है.

मचाडो का वेनेजुएला में अपनी भूमिका तय करने का आग्रह

बता दें कि मचाडो ने राष्ट्रपति ट्रंप से मादुरो सरकार के पतन के बाद की व्यवस्था में अपनी भूमिका तय करने का आग्रह किया, लेकिन चर्चा है कि व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला का नेतृत्व करने के लिए मचाडो को अभी इतना सक्षम नहीं मानते हैं. वहीं मचाडो को अभी वेनेजुएला के स्थानीय लोगों और नेताओं का समर्थन भी प्राप्त नहीं है, लेकिन इतना तय है कि वेनेजुएला में गहराए राजनीतिक संकट के बीच विपक्षी नेता और नोबेल विजेता मचाडो की इस तरह ट्रंप से मुलाकात ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सियासी हलचल बढ़ा दी है.

---विज्ञापन---

ट्रंप-मचाडो मीटिंग और गिफ्ट डिप्लोमेसी से सियासी हलचल

ट्रंप-मचाडो की मुलाकात के अलावा मचाडो की गिफ्ट डिप्लोमेसी ने भी वॉशिंगटन से कराकस तक नई अटकलों को जन्म भी दे दिया है. करीब एक घंटा चली यह बैठक पिछले एक महीने में वेनेजुएला में मची उथल-पुथल के बीच हुई है, जिसमें पहले तो अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में घुसकर निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किया और अमेरिका ले गए. उसके बाद वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति रोड्रिगेज ने भी राष्ट्रपति ट्रंप को बगावती तेवर दिखाए. रोड्रिगेज के तेवर देखकर राष्ट्रपति ट्रंप ने भी उन्हें धमकी दे दी थी कि उनका हाल भी मादुरो जैसा कर देंगे.

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से भी भी मचाडो को मिला खास तोहफा

बता दें कि बैठक के बाद जब मचाडो व्हाइट हाउस से निकलीं तो समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मचाडो ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप पर पूरा भरोसा है और इतना कहकर वे दूसरी मीटिंग के लिए निकल गईं. इस दौरान मचाडो के हाथ में एक लाल रंग का बैग नजर आया, जो उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से मिला गिफ्ट था, लेकिन उसमें क्या है, इस बारे में उन्होंने किसी को भी नहीं बताया. वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मचाडो को उल्लेखनीय और साहसी आवाज बताया.


Topics:

---विज्ञापन---