Donald Trump Diet Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 79 साल के हैं और अब आए दिन उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा होती रहती है. हाल ही में उनके हाथों और पैरों में सूजन भी देखी गई थी. सवाल उठने पर उनके मेडिकल चेकअप और टेस्ट रिपोर्ट के रिजल्ट दुनिया को बताए गए थे. अब चर्चा उनकी डाइट को लेकर हो रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वे जो कुछ भी खाते-पीते हैं, उसके कारण कोई शख्स इतना फिट नहीं हो सकता, बावजूद इसके वे जिंदा हैं और फिट हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की ‘हेल्थ’ पर बड़ा खुलासा, MRI स्कैन रिपोर्ट आई सामने, क्या बोलीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव?
---विज्ञापन---
घर में राष्ट्रपति ट्रंप हेल्दी फूड खाते
अमेरिका के स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर कहते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप घर पर तो स्वस्थ भोजन करते हैं, लेकिन सफर के दौरान वे सिर्फ फास्ट फूड पर निर्भर रहते हैं. इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप की उम्र, सहनशक्ति और खान-पान को लेकर चल रही जांच के बीच उनके स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को खारिज करता हूं. राष्ट्रपति ट्रंप हेल्दी फूड और अनुशासन में खाने पीने का उपदेश देते हैं, लेकिन जब वे खुद सफर पर निकलते हैं तो उनका आहार पूरी तरह फास्ट फूड बन जाता है, जिसे वे चाव से खाते हैं.
---विज्ञापन---
सफर के दौरान ट्रंप फास्ट फूड खाते
स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने मंगलवार को केटी मिलर के साथ एक पॉडकास्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप जब मार-ए-लागो और व्हाइट हाउस में होते हैं तो वे उबला हुआ खाना, फ्रूट, स्लाद आदि हेल्दी चीजें खाते हैं, लेकिन जब वे सफर करते हैं तो दिनभर खुद को फास्ट फूड नामक जहर से भरते रहते हैं. ट्रंप सफर के दौरान बीमार होने से बचने के लिए जाने-माने ब्रांड के फूड खाते हैं, जैसे मैकडॉनल्ड्स. सफर में वह वही खाना खाते हैं, जिस पर उन्हें भरोसा होता है.
यह भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप को है गंभीर बीमारी? इस बयान से सुर्खियों में आए US प्रेसिडेंट, 7 दिन से कहां थे गायब
ट्रंप का एनर्जी लेवल बेहद हाई रहता
कैनेडी कहते हैं कि क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप ज्यादातर समय सफर पर होते हैं तो उनकी डाइट में फास्ट फूड ज्यादा हो जाता है, लेकिन बावजूद इसके उनका स्वास्थ्य किसी देवता जैसा है. मुझे नहीं पता कि वे कैसे जीवित हैं, लेकिन वे जीवित हैं. ट्रंप के एनर्जी लेवल की भी प्रशंसा करता हूं, क्योंकि आज तक उनसे ज्यादा ऊर्जावान व्यक्ति नहीं देखा. हेल्दी और फास्ट फूड की कशमकश के बीच बिना थके सफर करना, मीटिंग्स और इवेंट अटेंड करना, एक आम इंसान के बस की बात नहीं होती है.
सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति भी कहलाएंगे
बता दें कि कैनेडी का यह पॉडकास्ट ऐसे समय में आया है, जब वॉल स्ट्रीट जर्नल को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के बाद ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे थे. सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके सुस्त दिखने और उनके हाथ-पैरों पर मेकअप के धब्बे दिखाई देने को लेकर सवाल पूछे गए थे. 79 वर्षीय ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के अंत तक 82 वर्ष के हो जाएंगे, जिससे वे इतिहास के सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बन जाएंगे और तब जो बाइडेन की तरह राष्ट्रपति ट्रंप भी बढ़ती उम्र के सवाल झेलेंगे.