Trump and Zelenskyy Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने क्लब मार-ए-लोगो में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. मीटिंग में दोनों के बीच रूस-यूक्रेन शांति योजना पर चर्चा हुई. मीटिंग खत्म होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शांति वार्ता 95 प्रतिशत सफल हुई है, लेकिन डोनाबास को लेकर विवाद है. अगर विवाद नहीं सुलझा तो जंग लंबी चल सकती है. सही समय आने पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन प्रेसिडेंट जेलेंस्की की त्रिपक्षीय वार्ता कराई जाएगी. 8 युद्ध रुकवा चुका हूं, उम्मीद है कि 9वां युद्ध रुकवाने में भी कामयाब रहूंगा.
पुतिन और जेलेंस्की के साथ होगी त्रिपक्षीय बैठक
फ्लोरिडा में जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पुतिन और जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा होगा, निश्चित रूप से होगा और सही समय पर होगा. आज जेलेंस्की से मुलाकात हुई और सकारात्मक बातचीत हुई. वह चाहते हैं कि शांति वार्ता हो. राष्ट्रपति पुतिन से भी करीब ढाई घंटा फोन पर बात हुई. दोनों नेताओं से शांति योजना और शांति वार्ता पर चर्चा हुई.
---विज्ञापन---
रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं. जेलेंस्की और पुतिन दोनों ही गंभीर हैं. जनता की भलाई के लिए उन्हें शांति समझौता करना होगा. 8 युद्धों का निपटारा किया है, लेकिन यह युद्ध रुकवाना बड़ी और सबसे कठिन चुनौती है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है. जेलेंस्की से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है. दोनों ने शांति वार्ता को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है तो युद्ध जल्दी रुक जाएगा.
---विज्ञापन---
राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर से किया 8 युद्ध रुकवाने का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर दावा किया है कि पिछले 11 महीना में 8 युद्ध खत्म करवाए हैं. ऐसे में अब यूनाइटेड स्टेट्स ही असली यूनाइटेड नेशन बन चुका है. घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि थाईलैंड और कंबोडिया की लड़ाई फिलहाल रुक जाएगी और वे हाल ही में हुए समझौते के अनुसार शांति से जीवन व्यतीत करेंगे. मैं दोनों देशों के नेताओं को त्वरित और निष्पक्ष फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं. जनता की भलाई के लिए यह फैसला जरूरी था.