TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अमेरिका में डायनासोर की नीलामी ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड, अरबपति ने 3.73 अरब रुपये में खरीदा

Stegosaurus Skeleton: अमरीकी अरबपति केन ग्रिफिन ने डायनासोर का सबसे बड़ा कंकाल खरीद लिया है। जानकारी के अनुसार इस कंकाल की ऊंचाई 11 फीट और लंबाई 27 फीट है। इस कंकाल को मई 2022 में जीवाश्म विज्ञानी जेसन कूपर ने खोजा था।

इस कंकाल की हुई नीलामी
Dinosaur Auction in America: अरबपति निवेशक केन ग्रिफिन ने 44.6 मिलियन डाॅलर में डायनासोर का कंकाल खरीदा है। ऐसे में उन्होंने ऐसा करके अब तक की गई नीलामी के रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। न्यूयाॅर्क पोस्ट के अनुसार ग्रिफिन ने बुधवार को सोथबी में सबसे बड़ा स्टेगोसाॅरस कंकाल खरीदा। ऐसे में यह नीलामी में बेचा गया अब तक सबसे मूल्यवान जीवाश्म बन गया है। जानकारी के अनुसार डायनासोर के इस कंकाल को मई 2022 में जीवाश्म विज्ञानी जेसन कूपर द्वारा कोलोराडो में खुदाई करके निकाला गया था। स्टेगोसाॅरस अब तक का सबसे बड़ा खोजा गया डायनासोर का कंकाल था। जिसकी ऊंचाई 11 फीट और लंबाई 27 फीट है। इसमें 319 हड्डियाें में से 254 अभी भी ठीक है।

6 मिलियन डाॅलर थी शुरुआती कीमत

अमेरिकी अरबपति ग्रिफिन ने 15 मिनट चली नीलामी में 6 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़कर यह कंकाल हासिल किया है। कंकाल की शुरुआती कीमत 6 मिलियन डाॅलर आंकी गई थी। नीलामी के बाद सोथबी के सांइस एंड कल्चर प्रमुख कैसंड्रा हैटन ने कहा कि यह नीलामी में बिकने वाला अब तक का सबसे मूल्यावान जीवाश्म बन गया है। इस नीलामी के लिए कई साल लग गए हर मोड़ पर हमने जेसन कूपर के साथ मिलकर काम किया। ये भी पढ़ेंः 438 दिन समुद्र में फंसा रहा, जीने के लिए पिया पक्षियों और कछुओं का खून; अविश्वसनीय है इस नाविक की कहानी

रिपब्लिकन पार्टी को चंदा देते हैं ग्रिफिन

फोर्ब्स के अनुसार ग्रिफिन रिपब्लिकन पार्टी के दानकर्ता हैं। उनकी कुल संपत्ति 37.8 बिलियन डाॅलर है। सीबीएस न्यूज के अनुसार नीलामी के बाद ग्रिफिन ने कहा कि एपेक्स का जन्म अमेरिका में हुआ था और वह अमेरिका में ही रहेगा। 2017 में ग्रिफिन ने शिकागो के फील्ड म्यूजियम को अब तक खोजे गए सबसे बड़े टायरानोसाॅरस रेक्स कंकाल को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी के लिए 16.5 डाॅलर का दान दिया था। ये भी पढ़ेंः Moon Landing फेल हो जाती तो? नासा ने आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन के लिए बनाया था खतरनाक प्लान


Topics:

---विज्ञापन---