अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के अंदर की दरारें अब सामने आ गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सीनेटर टेड क्रूज की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई, जिसमें उन्होंने खुले तौर पर वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस और प्रेसिडेंट ट्रंप की भी आलोचना की. एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के रिपब्लिकन क्रूज ने ट्रंप की टैरिफ-आधारित ट्रेड पॉलिसी की आलोचना की और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को रोकने के लिए वेंस, व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो और प्रेसिडेंट ट्रंप को भी दोषी ठहराया.
पब्लिकेशन ने बताया कि कुल मिलाकर करीब 10 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग एक रिपब्लिकन सोर्स ने दी थी और ये 2025 की शुरुआत में रिकॉर्ड की गई थीं, जिनमें क्रूज प्राइवेट डोनर्स से बात कर रहे थे. इन बातचीत में, रिपब्लिकन सांसद खुद को एक पारंपरिक फ्री-ट्रेड, दखल देने वाला रिपब्लिकन बता रहे हैं और वैंस के खिलाफ 2028 में प्राइमरी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
ट्रंप के टैरिफ पर जताई असहमति
क्रूज ने राष्ट्रपति ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी का मजाक उड़ाया और कथित तौर पर डोनर्स को चेतावनी दी कि US टैरिफ अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर सकते हैं और राष्ट्रपति पर महाभियोग लग सकता है. फिर उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 की शुरुआत में जब ट्रंप ने टैरिफ लागू किए, तो उन्होंने और कुछ अन्य सीनेटरों ने राष्ट्रपति से बात करके उनसे पीछे हटने का आग्रह किया था. लेकिन आधी रात तक चली वह कॉल कुछ खास साबित नहीं रही. क्रूज ने बताया कि ट्रंप उन पर "चिल्लाए" और उन्हें "गालियां दीं". क्रूज ने डोनर्स को बताया, 'ट्रंप का मूड खराब था.'
---विज्ञापन---
भारत-अमेरिका ट्रेड डील
क्रूज ने डोनर्स को यह भी बताया कि वह भारत के साथ ट्रेड एग्रीमेंट को मंजूरी दिलाने के लिए व्हाइट हाउस से 'लड़ रहे हैं'. जब एक डोनर ने पूछा कि एडमिनिस्ट्रेशन में ऐसे समझौतों का विरोध कौन कर रहा है, तो क्रूज ने व्हाइट हाउस के इकोनॉमिक एडवाइजर पीटर नवारो, वेंस और 'कभी-कभी' ट्रंप का भी नाम लिया.