‘गाजा पर इजरायल की पूर्ण घेराबंदी से व्यथित’, UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का बड़ा बयान
"Deeply Distressed By Israel Complete Siege Of Gaza": Says UN chief antonio guterres
UN Chief Antonio Guterres on Israel Complete Siege: इजरायल-हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। दोनों ओर से किए जा रहे हमले में अब तक 1300 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1 लाख लोग विस्थापित हो गए हैं। इस बीच इजरायल ने गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का ऐलान कर दिया है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस इससे निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि हमास के हमले के बाद इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी करने से वह बेहद व्यथित हैं। गुटेरेस ने संवाददाताओं से कहा- "इन शत्रुताओं से पहले गाजा में मानवीय स्थिति बेहद गंभीर थी।" "अब यह तेजी से बिगड़ेगी।"
बता दें कि दोपहर में इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास-नियंत्रित गाजा पट्टी के खिलाफ उपायों को 'पूर्ण घेराबंदी' तक बढ़ा दिया है, जिसमें भोजन और ईंधन के प्रवेश पर प्रतिबंध भी शामिल है। इजरायल ने इसे 'जानवर लोगों' के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा बताया।
2007 में हमास द्वारा फिलिस्तीनी बलों से सत्ता छीनने के बाद से इजरायल और मिस्र ने गाजा पर विभिन्न स्तरों की नाकाबंदी लगा दी है। सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा- "हम समुदायों पर नियंत्रण रखेंगे।" हालांकि, क्षेत्र में अभी भी आतंकवादी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: AMU के चार छात्रों पर केस दर्ज, फिलिस्तीन के समर्थन में लगाए थे नारे
इजरायल ने सैन्य कार्रवाई के बाद हमास से चार साइटों पर नियंत्रण हासिल करने के लिए विशेष बल लगाए हैं। इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने उन समुदायों पर फिर से नियंत्रण स्थापित कर लिया है। पूर्ण घेराबंदी के तहत इजरायल ने गाजा पट्टी के पास बॉर्डर में अपने लाखों सैनिकों की तैनाती कर दी है। इजरायली सैनिकों के साथ ही टैंक और बख्तरबंद वाहन बॉर्डर पर जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हमास के समर्थन में उतरे AMU के छात्र, भाजपा नेता बोले- ‘कभी भारत पर हुआ हमला तो कुछ गद्दार देश नहीं, रिश्ता देखेंगे’
बता दें कि कम्प्लीट सीज या पूर्ण घेराबंदी ऐसी स्थिति को कहा जाता है, जिसमें सैनिक या पुलिस अधिकारी किसी शहर, इमारत आदि को अपने नियंत्रण में लेने के लिए घेर लेते हैं। इजरायल ने गाजा में बिजली, पानी, खाने और गैस की सप्लाई बंद करने की बात कही है। फिलहाल हमास के आतंकियों का गाजा पर कब्जा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.