Underworld Don Dawood Ibrahim Death Mystery: अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की मौत होने की खबर फैली हुई है। इससे पहले दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश करने की खबर फैली और कहा गया कि वह कराची में अस्पताल में भर्ती है। इस बीच खबर आई कि दाऊद इब्राहिम अस्पताल में भर्ती नहीं है और न ही उसे जान से मारने की कोशिश हुई है। सभी खबरों को अफवाह बताया गया और कहा गया कि दाऊद इब्राहिम बिल्कुल ठीक है। इस महीने 26 तारीख को उसकी बर्थडे पार्टी रखी गई है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। मेहमानों को निमंत्रण पत्र दिए जा चुके हैं। रही बात दाऊद इब्राहिम की मौत होने की खबर झूठी और अफवाह होने की तो अब से पहले भी 3 बार दाऊद इब्राहिम की मौत होने की खबर फैल चुकी है, जो हर बार झूठी साबित हुई। जानिए कब-कैसे और कहां?
गैंगरीन से मौत होने की फैली थी खबर
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद इब्राहिम की मौत होने की खबर साल 2016 में भी उड़ी थी। दाऊद घर में ही वॉक कर रहा था कि अचानक चोट लग गई। क्योंकि दाऊद को डायबिटीज है, जिस कारण वह चोट ठीक नहीं हुई। इस वजह से उसे गैंगरीन हो गया था। पैर काटने तक की नौबत आ गई। इस वजह से अफवाह उड़ी कि गैंगरीन से दाऊद की मौत हो गई है, लेकिन यह बात अफवाह निकली।
यह भी पढ़ें: Who Is Dawood Ibrahim: ‘गली का गुंडा’ कैसे बन गया अंडरवर्ल्ड का डॉन? हवलदार पिता ने पकड़ा था सबसे पहले
हार्ट अटैक होने से मौत की खबर आई
दूसरी बार दाऊद की मौत होने की खबर साल 2017 में फैली। पाकिस्तानी मीडिया से खबर आई कि दाऊद इब्राहिम को हार्ट अटैक आया है। वह कराची के आगा खान अस्पताल में भर्ती है। ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था कि अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा, लेकिन इसके चलते मौत की खबर फैली, जिसे दाऊद के साथी छोटा शकील ने मीडिया के सामने आकर गलत और अफवाह बताया। छोटा शकील ने कहा था कि अफवाहों पर ध्यान न दें, भाई एकदम ठीक है।
यह भी पढ़ें: दाऊद को जहर देने की खबर के बाद इंटरनेट बैन, आखिर दुनिया से क्या छिपाना चाहता है पाकिस्तान?
कोरोना संक्रमण से मौत की खबर फैली
दाऊद इब्राहिम की कोरोना से मौत होने की खबर भी साल 2020 में फैली थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई और खबर को अफवाह करार दिया गया। जून 2020 की बात है, पाक एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई कि दाऊद और उसकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। दोनों को कराची के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दाऊद के पर्सनल स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों को भी क्वारंटीन करने की खबर आई थी, लेकिन कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत होने की खबर को उसके भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज कर दिया। अनीस ने दावा किया कि उसका भाई और उसका पूरा परिवार स्वस्थ है। कोई अस्पताल में भर्ती नहीं।
यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim Death News सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, बन रहे ऐसे मीम्स