TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

फिलिस्तीन समर्थकों ने रूस के एयरपोर्ट पर भीड़ पर किया हमला, कहा- तुम लोगों में यहूदी कौन है?

Dagestan airport Russia Mob search Jewish passengers: दागेस्तान में करीब 800 यहूदी परिवार रहते हैं, जिनमें से अधिकतर दक्षिणी शहर डर्बेंट में रहते हैं।

यहूदी यात्रियों की तलाश में गुस्साई भीड़ ने रूस के दागेस्तान में हवाई अड्डे पर धावा बोल दिया। फोटो क्रेडिट- AP
Dagestan airport Russia Mob search Jewish passengers after plane lands from Israel: फिलिस्तीन के समर्थकों ने रूस के दागेस्तान एयरपोर्ट पर उस वक्त धावा बोल दिया, जब एक फ्लाइट ने वहां लैंड किया। यात्रियों पर धावा बोलते हुए फिलिस्तीन के समर्थकों ने यात्रियों से पूछा कि तुम लोगों में से यहूदी कौन-कौन है? बता दें कि दागेस्तान में अधिकतम संख्या में मुस्लिम रहते हैं। यहां के लोगों को जैसे पता चला कि इजराइल से एक फ्लाइट यहां लैंड करने वाली है, वे भीड़ के रूप में एयरपोर्ट पर पहुंचे और यात्रियों पर धावा बोल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल की राजधानी तेल अवीव से एक फ्लाइट दागेस्तान आई थी। इसकी जानकारी के बाद दागेस्तान के लोगों ने एक होटल को घेर लिया और यहूदियों की तलाश करने लगे। इसके बाद हमले के डर से इजराइल के यात्रियों को शरण लेने के लिए हवाई अड्डे पर छिपना पड़ा। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमले के डर से भाग रहे इजराइलियों में करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। सुरक्षा बलों ने रॉयटर्स को बताया कि विमान में सवार यात्री सुरक्षित थे।

फिलिस्तीनी झंडे के साथ दिखे लोग

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दागेस्तान के सैकड़ों युवकों को देखा जा सकता है। कुछ युवकों के हाथ में फिलिस्तीनी झंडे देखे गए। साथ ही कुछ युवकों ने हाथ में तख्तियां ली हुईं थीं, जिसमें इजराइल की निंदा करने वाले स्लोगन लिखे गए थे। दंगाइयों के पास मौजूद कुछ तख्तियों पर लिखा था कि हम यहूदी शरणार्थियों के खिलाफ हैं। रिपोर्ट्स में बताया कि भीड़ के रूप में कुछ युवकों ने माखचकाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े विमानों पर चढ़ते दिखे और कुछ विमानों की खिड़कियों को भी तोड़ते दिखे। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही भीड़ इजराइल से आने वाले विमान के पास पहुंची, एयरलाइन कर्मचारियों को फ्लाइट के अंदर मौजूद लोगों को अंदर धकेल दिया। बताया जा रहा है कि भीड़ के हमले के बाद रविवार शाम को माखचकाला हवाई अड्डे को बंद कर दिया। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर कई पोस्ट किए गए थे, जिसमें कहा गया था कि रविवार शाम इजराइल से शरणार्थियों की एक फ्लाइट तेल अवीव से यहां आएगी, जिसके बाद दागेस्तान के लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

दागेस्तानी सरकार बोली- ये कानून का घोर उल्लंघन

उधर, दागेस्तानी सरकार ने सोमवार तड़के कहा कि वे पूरे गणतंत्र में सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रही है। दागेस्तान के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने कहा कि ये घटना कानून का घोर उल्लंघन है। मेलिकोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि निहत्थे लोगों की भीड़ के रूप में इंतजार करना ठीक नहीं है। उधर, रूस के विमानन प्राधिकरण ने रविवार देर रात कहा कि भीड़ को हवाईअड्डे से हटा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दागेस्तान में करीब 800 यहूदी परिवार रहते हैं, जिनमें से अधिकतर दक्षिणी शहर डर्बेंट में रहते हैं। बता दें कि दागेस्तान में कुछ प्रमुख हस्तियों ने 7 अक्टूबर से फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायली राज्य के खिलाफ बात कही है।


Topics:

---विज्ञापन---