TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

230KM की भयंकर स्पीड वाले चक्रवाती तूफान की दस्तक, क्या है हरिकेन KIKO और कितना खतरनाक?

Cyclonic Storm Hurricane KIKO: प्रशांत महासागर में एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान हवाई द्वीप पर दस्तक देने के लिए तैयार है। अगले सप्ताह 10 तारीख के आस-पास तूफान द्वीप के समुद्री तट पर लैंडफॉल करेगा। इससे क्या असर पड़ेगा और किस तैयारी की जरूरत है? आइए इस बारे में जानते हैं...

प्रशांत महासागर में उठा चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है।

Hurricane KIKO Explainer: प्रशांत महासागर में उठा एक और चक्रवाती तूफान KIKO तबाही मचाने के लिए तैयार है। यह तूफान पूर्वी प्रशांत महासागर में एक्टिव हुआ है, जो वर्तमान में हवाई द्वीप से लगभग 1560 मील (2510 किलोमीटर) दूर पूर्व-दक्षिणपूर्व में दक्षिणी मैक्सिको और हवाई के बीच में है। अगले सप्ताह तक तूफान हवाई द्वीप के तट पर लैंडफॉल कर सकता है। हालांकि मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने तूफान को लेकर अलर्ट नहीं दिया है, लेकिन अगले सप्ताह लैंडफॉल होने पर यह हवाई द्वीप पर तबाही मचा सकता है।

क्या है तूफान की वर्तमान स्थिति?

मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार, हरिकेन KIKO वर्तमान में कैटेगरी-4 का तूफान बना हुआ है, जिसके चलते समुद्र में 145 मील प्रति घंटा (230 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। फिलहाल तूफान पूर्वी प्रशांत महसागर से पश्चिम दिशा में 9 मील प्रति घंटा (15 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 5 सितंबर दिन शुक्रवार से तूफान पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर मुड़ सकता है, जिसके चलते समुद्र तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है, लेकिन शुक्रवार के बाद तूफान की स्पीड और असर स्थिर रह सकता है।

---विज्ञापन---

तूफान KIKO से पड़ेगा यह असर

वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि इस वीकेंड में हरिकेन KIKO कीको दक्षिण-पश्चिमी हवाओं (वर्टिकल विंड शीयर) के कारण धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकता है। इस दौरान हवाई द्वीप के पास ट्रॉपिकल स्टॉर्म या कमजोर हरिकेन के साथ पहुंच सकता है, लेकिन 10 और 11 सितंबर के बीच KIKO तूफान जब हवाई द्वीप के तट तक पहुंचेगा तो द्वीप के पूर्वी हिस्सों विशेषकर बिग आइलैंड में 4 से 8 इंच भारी बारिश हो सकती है। 60 मील प्रति घंटा (96 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बाढ़ आने और भूस्खलन होने का खतरा है।

---विज्ञापन---

तूफान से निपटने की ये है तैयारी

मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र और नेशनल हरिकेन सेंटर (NHC) के वैज्ञानिक हरिकेन KIKO पर नजर बनाए हुए हैं। इसकी स्पीड और रास्ते को लगातार मॉनीटर किया जा रहा है। हवाई द्वीप पर बसे लोगों को नियमित वेदर अपडेट्स के लिए NHC की वेबसाइट पर ध्यान रखने को कहा गया है। लोगों को इमरजेंसी किट तैयार रखने और शिफ्ट होने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। हवाई द्वीप प्रशासन ने भी राहत और बचाव टीमें तैयार कर ली हैं। साथ ही लोगों को अगले कुछ दिन समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---