Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Chinese FM Qin Gang: चीन के लापता विदेश मंत्री की छुट्टी, जिनपिंग ने किन गैंग की जगह वांग यी को सौंपा मंत्रालय

China: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग को उनके पद से हटा दिया गया है। वह न्यूज एंकर से अफेयर की चर्चा के बीच एक महीने से लापता हैं। किन गैंग करीब 10 साल से विदेश मंत्रालय संभाल रहे थे। चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि वांग यी को चीन का नया […]

Chinese Ex FM Qin Gang
China: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग को उनके पद से हटा दिया गया है। वह न्यूज एंकर से अफेयर की चर्चा के बीच एक महीने से लापता हैं। किन गैंग करीब 10 साल से विदेश मंत्रालय संभाल रहे थे। चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि वांग यी को चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। लापता विदेश मंत्री किन गैंग की जगह वांग यी ने ले ली है। चीनी मीडिया आउटलेट शिन्हुआ ने कहा, 'चीन की शीर्ष विधायिका ने मंगलवार को एक सत्र बुलाकर वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त करने के लिए मतदान किया।'

25 जून से लापता हैं किन गैंग

किन गैंग कहां है, किसी को मालूम नहीं है। आखिरी बार किन गैंग को 25 जून को दौरे पर आए रूसी, श्रीलंकाई और वियतनामी अधिकारियों के साथ एक बैठक में देखा गया था। तब से लापता हैं। हालांकि उनके मंत्रालय ने सफाई दी कि किन गैंग स्वास्थ्य कारणों से काम से दूर थे।

जिनपिंग के करीबी हैं किन

किन गैंग को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी सहयोगी माना जाता है। किन गैंग इससे पहले भी लापता हो चुके हैं। पिछली बाद वे नए साल की छुट्टियों के दौरान सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए थे। आठ दिनों से सामने आए थे।

वीबो को सरकार ने किया सेंशर

चीन में सोशल मीडिया के साथ अन्य साइटों पर सरकार की कड़ी नजर रहती है। किन गैंग एक महीने से लापता हैं, फिर भी मीडिया में कोई खबर नहीं है। उनकी अनुपस्थिति के बारे में चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो ने चर्चा छेड़ी तो उसे सेंसर कर दिया गया था। यह भी पढ़ें: Pakistan: भीख का कटोरा फेंक दो पाकिस्तानियो, बार-बार कर्ज लेने से भड़के आर्मी चीफ मुनीर


Topics:

---विज्ञापन---