TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ताइवान सीमा के पास तीसरे दिन भी जारी रहा चीन का युद्धाभ्यास, दक्षिण चीन सागर में दिखा अमेरिकी युद्धपोत

China Military Drill: चीन की सेना का लगातार तीसरे दिन भी ताइवान की सीमा के पास युद्धाभ्यास जारी है। तीन दिन से जारी इस युद्धाभ्यास में अब तक कुल 172 चीनी फाइटर जेट्स और 64 वाॅरशिप भी शामिल हुए। चीन ने इस युद्धाभ्यास को यूनाइटेड शार्प सोर्ड नाम दिया है। चीन की आर्मी के ईस्टर्न थिएटर […]

China Military Drill: चीन की सेना का लगातार तीसरे दिन भी ताइवान की सीमा के पास युद्धाभ्यास जारी है। तीन दिन से जारी इस युद्धाभ्यास में अब तक कुल 172 चीनी फाइटर जेट्स और 64 वाॅरशिप भी शामिल हुए। चीन ने इस युद्धाभ्यास को यूनाइटेड शार्प सोर्ड नाम दिया है। चीन की आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे फाइटर जेट्स ने ताइवान के चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला किया है। बता दें कि चीन ने 8 अप्रैल को ताइवान के सबसे नजदीक स्थित पिंगटन आइलैंड इलाके में 11 वाॅरशिप और 59 फाइटर जेट्स के युद्धाभ्यास शुरू किया था। चीन ने यह युद्धाभ्यास ताइवानी राष्ट्रपति वेन की अमेरिका यात्रा के बाद शुरू किया था।

अमेरिका बोला- हम पूरी तरह शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध

वहीं दूसरी तरफ चीन के इस युद्धाभ्यास पर अमेरिका की भी पूरी नजर है। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि वो चीन की हरकतों पर नजर बनाये हुए हैं। अमेरिका के अपने आस-पास के क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

दक्षिण चीन सागर में दिखा अमेरिकी युद्धपोत

इस युद्धाभ्यास के बीच दक्षिण चीन सागर में एक बड़ी घटना घटी। रविवार को दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नेवी का एक युद्धपोत दिखाई दिया। अमेरिकी नेवी ने बयान जारी कर कहा कि मीलियस वहां रेगुलर पेट्रोलिंग कर रहा है। वहीं इस घटना के बाद चीन का बयान भी सामने आया है चीन ने कहा कि मीलियस ने अवैध रूप से दक्षिणी चीन सागर में घुसपैठ की है।


Topics:

---विज्ञापन---