TrendingRepublic DayDonald Trump

---विज्ञापन---

चीन में होने वाला था तख्तापलट? जिनपिंग ने अपने करीबी आर्मी जनरल को क्यों कराया गिरफ्तार, पढ़ें मामला

XI Jinping Assasination Attempt: चीन की सेना भ्रष्टाचार से जूझ रही है, इसलिए जिनपिंग सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू किया है, जिसके तहत राष्ट्रपति के करीबी और सबसे ताकतवर जनरल के खिलाफ जांच शुरू की गई है. जनरल पर जिनपिंग सरकार का तख्तापलट करने की साजिश रचने का आरोप है.

चीन में तख्तापलट की साजिश रची जा रही थी.

XI Jinping Assasination Attempt: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी और देश की सेना के सबसे ताकतवर जनरल झांग यूश्या और सरकार के रणनीतिक सलाहकार लियू झेनली को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ कानूनों के उल्लंघन और अनुशासनात्मक जांच शुरू की है. इसके साथ ही चीन की सेना में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान भी शुरू कर दिया गया है. झांग और ल्यू पर शी जिनपिंग की सरकार का तख्तापलट करने के आरोप हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों चर्चाओं में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इकलौती बेटी? फर्जी नाम से कर रही थी पढ़ाई

---विज्ञापन---

हाल ही में सस्पेंड हुए थे 9 जनरल

बता दें कि झांग और लियू के खिलाफ यह कार्रवाई ति हुई है, जब अक्टूबर 2025 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सेना के 9 बड़े जनरलों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं अब जब कनाडा में रह रहीं चीनी लेखिका शेंग शुए ने अपने एक लेख में दावा किया है कि शी जिनपिंग के तख्तापलट की कोशिश की गई है, जो नाकाम रही और इस साजिश में चीन की सेना का हाथ होने का शक जताया गया तो मामले में जांच पड़ताल के बाद झांग और लियू के खिलाफ जांच शुरू की गई.

---विज्ञापन---

कौन हैं जनरल झांग योउशिया?

बता दें कि 75 वर्षीय जनरल झांग योउशिया सेना के सबसे ताकतवर जनरल थे. सीधे राष्ट्रपति जिनपिंग को रिपोर्ट करने वाली देश की सबसे पॉवरफुल सैन्य संस्था सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के उपाध्यक्ष थे. कम्युनिस्ट पार्टी के पोलितब्यूरो के सदस्य भी रह चुके थे. झांग के पिता कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल रहे थे. झांग ने 1968 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी जॉइन की थी और कई युद्ध लड़ चुके थे. युद्ध लड़ने का अनुभव होने के कारण ही उन्हें सेना में जगह मिली.

यह भी पढ़ें: ‘शी ने लिखा प्यारा सा नोट…’ चीनी राष्ट्रपति के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप, जमकर की तारीफ

जिनपिंग को हिरासत में लेना था

बता दें कि चीनी लेखिका शेंग शुए ने दावा किया है कि गत 18 जनवरी की शाम को जिनपिंग को हिरासत में लिए जाने की प्लानिंग थी. इसके लिए बीजिंग के जिंगशी होटल में डेरा डाला गया था, लेकिन पिछले कुछ साल से जिनपिंग का कोई एक ठिकाना नहीं है, इसलिए उन पर नजर रखनी मुश्किल हो रही थी, लेकिन जिंगशी होटल में जिनपिंग के सुरक्षाकर्मियों को सेना के प्लान की भनक लग गई और जिनपिंग को तुंरत होटल के अंदर ही नजरबंद कर दिया गया.

जिनपिंग के खिलाफ चौथी बार साजिश रची गई है, इससे पहले साल 2013 में भी एक कोशिश हुई थी, जिसमें गोली उनके पैर को छूकर निकल गई थी और उनके करीबी सुरक्षा कर्मी को लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.


Topics:

---विज्ञापन---