NCCF बेच रहा सस्ते टमाटर
वहीं, पिछले एक महीने से भी अधिक समय से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य कई राज्यों में मोबाइल वैन के जरिये सस्ते टमाटर बेच रहा है। यहां पर हम बता रहे हैं कि अगर आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं तो कहां से NCCF द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सस्ते टमाटर खरीद सकते हैं।सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करवाया जा रहा उपलब्ध
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सस्ते दाम पर टमाटर बेचा रहा है। लखनऊ के कृषि उत्पादन मण्डी समिति की ओर से 75 रुपये किलो टमाटर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें शर्त यह है कि एक आदमी को केवल एक किलो टमाटर मिल रहा है। इसकी एक शर्त है कि थैला घर से लेकर आना है और यह टमाटर स्टोर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है। कैश लेने को प्राथमिकता दी जा रही है।दिल्ली सर्विस बिल की इन 6 बातों से जानिये, कितने कमजोर हुए केजरीवाल?
इन जगहों पर मिल रहा सस्ता टमाटर
दिल्ली में इन जगहों पर बेचा जा रहा सस्ता टमाटर
यहां पर बता दें कि NCCF ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदे हैं। इसके बाद ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है। इनके जरिए दूसरे राज्यों से मंगाए गए टमाटर के स्टॉक को 90 रुपये प्रति किलो की सस्ती दर पर बेचा जा रहा है।टमाटर के बाद अरहर की दाल के बढ़ गए दाम, जानिये- कब मिलेगी आपको राहत
---विज्ञापन---
करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नेहरू प्लेस, आदर्श नगर, वजीरपुर में जेजे स्लम और ढोढ़ापुर शिवमंदिर जैसे क्षेत्रों में लगभग 20 मोबाइल वैन भेजी गईं। उन्होंने बताया कि नोएडा में तीन मोबाइल वाहन नोएडा सेक्टर-78 और ग्रेटर नोएडा के पास परी चौक पर भेजे गए। करीब 100 स्थानों पर सस्ता टमाटर बेच रहा है। वहीं, नोएडा सेक्टर-4 के अलावा वैशाली (गाजियाबाद) भी मोबाइल वैन की मदद से टमाटर बेचा जा रहा है। सस्ते टमाटर बेचने को लेकर NCCF की यूपी-एनसीआर प्रमुख का कहना है कि सस्ते टमाटर के लिए आम जनता विभाग की ओर स्थापित मोबाइल वैन से संपर्क कर सकती है।
---विज्ञापन---