TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

आतंकी पन्नू की धमकी पर कनाडा का एक्शन, कनाडा बोला- लोग डरें नहीं, हम पूरी सुरक्षा देंगे

Canada Action Over Pannu Threat: कनाडा ने एक्शन मोड में आते हुए पन्नू की धमकी की जांच शुरू कर दी है। कनाडा के परिवहन मंत्री पेब्लो रोड्रिग्ज़ का बयान भी सामने आया है।

Canada Minister Pablo Rodriguez
Canada Minister Raction Over SFJ Chief Pannu Threat: खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच शुरू हो गई है। कनाडा ने एक्शन मोड में आते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कनाडा के परिवहन मंत्री पेब्लो रोड्रिग्ज़ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने ओटावा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस एक वीडियो के ज़रिए 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में धमाके की धमकी देने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी। हम हर ख़तरे को गंभीरता से लेते हैं, खासकर जब यह एयरलाइन से जुड़ा हो।  

एयर इंडिया की फ्लाइट को दी थी उड़ाने की धमकी

बता दें कि गत 4 नवंबर को खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके धमकी दी थी कि लोग 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर न करें, क्योंकि एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ा दिया जाएगा। पन्नू ने सिखों को संबोधित करते हुए कहा है कि वे 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से सफ़र न करें, क्योंकि उनकी जान को खतरा होगा। इस मामले पर गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि चरमपंथी तत्वों को अपने देश में जगह नहीं देने के लिए भारत सरकार विदेशी सरकारों पर दबाव डालना जारी रखेगी। सरकार हिंसा भड़काने वाले कट्टरपंथी और आतंकवादी तत्वों को लेकर विदेशी सरकारों संपर्क में हैं।  

38 साल पहले खालिस्तानी आतंकियों ने उड़ाई थी फ्लाइट

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी 38 साल पहले एयर इंडिया को निशाना बना चुके हैं, जिसे कनिष्क विमान हादसा कहा जाता है। कनाडा के इतिहास में आतंकवाद की यह सबसे भयानक घटना थी। एयर इंडिया की फ्लाइट 23 जून 1985 को भारत आ रही थी। खालिस्तानी आतंकवादियों ने एयर इंडिया की इस फ्लाइट में बम विस्फोट कर दिया था, जिसमें 329 लोगों की जान चली गई थी। विमान समुद्र में गिर गया था। उसी वक्त टोक्यो के नरीता एयरपोर्ट पर एक और धमाका हुआ, जिसमें जापान के 2 बैग हैंडलर्स की मौत हुई थी। यह बम बैंकॉक जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में प्लांट करने की साजिश थी, मगर वक्त से पहले यह फट गया था।


Topics:

---विज्ञापन---