Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

अमेरिकी नागरिकता चाहिए तो खर्च होंगे इतने पैसे, जाने किस देश के क्या नियम?

Buy Citizenship: क्या आप जानते हैं कि सिर्फ पैसे देकर किसी देश की नागरिकता हासिल की जा सकती है? अमेरिका समेत कई देश ऐसे हैं, जो करोड़ों रुपये में नागरिकता बेचते हैं। अगर आपके पास मोटी रकम है, तो बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के विदेशी नागरिक बन सकते हैं। जानिए ऐसे देशों के बारे में।

USA Citizenship
Buy Citizenship: अगर आपके पास बहुत पैसा है तो आप किसी भी देश की नागरिकता खरीद सकते हैं। हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'गोल्ड कार्ड' वीजा स्कीम शुरू करने की योजना बनाई थी। इसके तहत 50 लाख डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये में अमीर लोग अमेरिका की नागरिकता खरीद सकते हैं। यह योजना मुख्य रूप से उन लोगों के लिए होगी जो निवेश करने के इच्छुक हैं और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। हालांकि अमेरिका अकेला देश नहीं है जो पैसे के बदले नागरिकता देता है। दुनिया के कई देशों में 'गोल्डन वीजा' और 'गोल्डन पासपोर्ट' योजनाएं पहले से ही चल रही हैं।

गोल्डन वीजा क्या होता है?

'गोल्डन वीजा' एक ऐसी योजना है, जिसके तहत किसी भी देश में बड़े निवेश के बदले विदेशी नागरिकों को वहां रहने, काम करने और कई मामलों में नागरिकता तक हासिल करने का अवसर दिया जाता है। कई देशों में यह योजना काफी लोकप्रिय है, खासकर यूरोप और कैरेबियन देशों में। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने इसे लागू करने की घोषणा की थी ताकि अमीर निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। यह योजना देश की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाती है, क्योंकि नागरिकता पाने वाले लोग वहां निवेश करते हैं और टैक्स भी भरते हैं।

किन देशों में खरीदी जा सकती है नागरिकता?

कई देश पैसे के बदले नागरिकता देते हैं। उदाहरण के लिए पुर्तगाल में करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये, ग्रीस में करीब दो करोड़ 28 लाख रुपये, ग्रेनाडा में करीब 2 करोड़ 14 लाख रुपये और तुर्की में करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये निवेश करने पर वहां की नागरिकता मिल सकती है। कनाडा में भी करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये में नागरिकता पाई जा सकती है। इसके मुकाबले कैरेबियाई देशों में नागरिकता लेना थोड़ा सस्ता पड़ता है।

सबसे सस्ती नागरिकता कहां मिलती है?

अगर आप कम पैसों में किसी दूसरे देश की नागरिकता लेना चाहते हैं, तो कुछ छोटे देशों में यह सुविधा सस्ती दरों पर उपलब्ध है। उदाहरण के लिए नाउरू में सिर्फ एक करोड़ 13 लाख रुपये खर्च करके नागरिकता प्राप्त की जा सकती है। डॉमिनिका और एंटीगुआ-बारबूडा जैसे देशों में यह लागत करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये तक होती है। इसी तरह तुर्की की नागरिकता पाने के लिए लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च करने होते हैं। इन देशों में नागरिकता मिलने के बाद लोग यूरोप और अमेरिका जैसी जगहों पर आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

क्या हैं इसके फायदे और नुकसान?

पैसे देकर किसी देश की नागरिकता खरीदने के कई फायदे हो सकते हैं। इससे लोगों को बेहतर जिंदगी, नए बिजनेस के मौके और बिना वीजा के कई देशों में घूमने जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। खासतौर पर यूरोप और अमेरिका की नागरिकता पाना बहुत से लोगों का सपना होता है। लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। कई बार लोग इस योजना का गलत इस्तेमाल करते हैं, जैसे काले धन को सफेद बनाना या गैरकानूनी कामों में शामिल होना। इसके अलावा कुछ देशों में यह योजना विवादों में रही है, क्योंकि वहां के लोग इसका विरोध करते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---