UK Crime: इंग्लैंड में पुलिस ने एक चाकूबाज को गिरफ्तार किया है। इस चाकूबाज ने 20 सेकंड में एक आर्मी ऑफिसर को 12 बार चाकू मार दिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने एक लेफ्टिनेंट कर्नल पर अचानक हमला कर दिया। आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने ब्लेड से खून भी चाटा। आरोपी ने गिलिंगम में सैली पोर्ट गार्डन के कैंट ब्रॉम्पटन बैरक के बाहर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया। आरोपी ने दो बार अधिकारी पर हमला किया।
यह भी पढ़ें:‘मल’ ट्रांसप्लांट भी होता है, जानें कितनी आती है लागत? इस देश में क्यों बढ़ी इसकी डिमांड?
मंगलवार को शाम 6 बजे आरोपी रसोई में यूज होने वाला दो चाकू लेकर आया था। हमला होते ही एक महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। महिला कह रही थी कि कोई तो पुलिस को बुलाओ। आरोपी लोगों के सामने ही हमले के बाद चाकू चाटने लगा। लोग घबराए हुए देखते रहे, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। आरोपी लाल मोपेड बाइक पर स्की मास्क डालकर आया था।