TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

ब्रिटेन के उप प्रधान मंत्री डॉमिनिक राब ने दिया इस्तीफा, पीएम सुनक को लिखा पत्र

नई दिल्ली: ब्रिटिश उप प्रधान मंत्री और न्याय मंत्री डोमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये फैसला उन्होंने धमकाने की औपचारिक शिकायतों की एक स्वतंत्र जांच के बाद लिया है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को ट्विटर पर प्रकाशित एक पत्र में राब ने कहा कि जांच ने एक खतरनाक मिसाल कायम की […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 24, 2023 14:16
Share :

नई दिल्ली: ब्रिटिश उप प्रधान मंत्री और न्याय मंत्री डोमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये फैसला उन्होंने धमकाने की औपचारिक शिकायतों की एक स्वतंत्र जांच के बाद लिया है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को ट्विटर पर प्रकाशित एक पत्र में राब ने कहा कि जांच ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है लेकिन वह सरकार का समर्थन करते रहेंगे।

राब ने कहा कि मैंने जांच की मांग की और इस्तीफा देने का वचन दिया, अगर इसमें धमकाने का कोई भी पता चला। मेरा मानना है कि अपना वचन रखना महत्वपूर्ण है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस जांच ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है। यह मंत्रियों के खिलाफ नकली शिकायतों को प्रोत्साहित करेगा और आपकी सरकार की ओर से परिवर्तन करने वालों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः  Sudan Conflict: ब्रिटेन ने दूतावास अफसरों को परिवार समेत सूडान से बाहर निकाला, PM ऋषि सुनक ने सेना के जज्बे को सराहा

राब के इस्तीफे का मतलब है कि अक्टूबर में सुनक के डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने के बाद से तीसरे वरिष्ठ मंत्री ने अपने व्यक्तिगत आचरण के चलते पद छोड़ दिया दिया है। ऋषि सुनक ने ईमानदारी से सरकार चलाने का वादा किया था।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 21, 2023 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version