Bangladesh Hindu Massacre Threat Banner: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के बढ़ रहे मामलों के बीच कट्टरपंथियों के गांव में एक बैनर सामने आया है, जिसमें खुलेआम हिंदुओं और बौद्धों को मारने की धमकी दी गई है. उस्मान हादी की हत्या के बाद से बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण हैं. वहीं, पहले हिंदु बंगाली युवक दीपू चंद्र दास की बांग्लादेश में पीट पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया, उसके बाद अमृत मंडल नामक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई. अब बैनर सामने आने के बाद और दहशत का माहौल बढ़ गया है. बैनर में हिंदू और बौद्ध समुदाय के दो लाख लोगों के नरसंहार की बात कही गई है. बैनर भी वहां से बरामद हुआ, जहां बीते मंगलवार को हिंदुओं के घर में आगजनी हुई थी.
यह भी पढ़ें: जलते मकान और बंद दरवाजे…, बांग्लादेश में फिर निशाने पर हिंदू, परिवार सहित घर में लगाई आग
---विज्ञापन---
हिंदू-बौद्ध समुदाय को खत्म करने के लिए फंडिंग
बांग्लादेश में हिंसा से पीड़ित हिंदू परिवारों से मुलाकात करने के लिए कुशल बरुण चक्रवर्ती भी पहुंचे. कुशल बरुण चक्रवर्ती बांग्लादेशी सम्मिलित सनातनी जागरण जोट के प्रतिनिधि हैं. बैनर के बारे में जानकारी देते हुए कुशल बरुण चक्रवर्ती ने बताया कि बैनर में हिंदू और बौद्ध कम्यूनिटी को खत्म करने के लिए फंडिंग भी किए जाने का दावा किया गया है. बैनर में इस्तेमाल की गई शब्दावली भी काफी भड़काउ है. खुले तौर पर अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा की धमकी दी गई. पुलिस का मानना है कि आगजनी की घटना और बैनर का मिलना दोनों घटनाएं साथ में जुड़ी हो सकती हैं. पोस्टर में दी गई धमकियां अल्पसंख्यकों को डराने के लिए हैं.
---विज्ञापन---
दिसंबर में अब तक 4 हिंदुओं की हत्याएं
बांग्लादेश में अकेले दिसंबर में अब तक चार हिंदुओं को मौत के घाट उतारा जा चुका है. सबसे पहले 7 दिसंबर को बेरहमी से गला रेतकर जोगेश चंद्र रॉय की हत्या की गई. उसके साथ ही जोगेश की पत्नी सुबर्णा रॉय को भी मार डाला गया. जोगेश और उसकी पत्नी सुबर्णा रॉय का शव घर के अंदर से मिला. बंगाली हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को 18 दिसंबर को कथित ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला और शव को जला दिया. इसी महीने 24 दिसंबर को राजबारी जिले में अमृत मंडल नामक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस का ‘पाक प्रेम’ आया सामने, 55 साल बाद ढाका-कराची के बीच शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट