TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

बांग्लादेश में हुआ आम चुनावों की तारीखों का ऐलान, इस दिन बनेगी नई सरकार

बांग्लादेश में नई सरकार का गठन जल्द ही हो सकेगा. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने गुरुवार को देश में मतदान कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को 13वीं राष्ट्रीय संसद (300 सीटों) के लिए मतदान होंगे. यह चुनाव मुख्य देश के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के बीच हुई शेख हसीना की विदाई के बाद पहला आम चुनाव होगा.

बांग्लादेश में नई सरकार का गठन जल्द ही हो सकेगा. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने गुरुवार को देश में मतदान कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को 13वीं राष्ट्रीय संसद (300 सीटों) के लिए मतदान होंगे. यह चुनाव मुख्य देश के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के बीच हुई शेख हसीना की विदाई के बाद पहला आम चुनाव होगा.

CEC नसीरुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम दुनिया को दिखाएंगे कि बांग्लादेश लोकतांत्रिक तरीके से स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव करा सकता है. फेक न्यूज और अफवाहें सबसे बड़ी चुनौती हैं लोग इनसे दूर रहें.'

---विज्ञापन---

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि 12 फरवरी को आम चुनाव के साथ-साथ 7 जुलाई 2025 के नेशनल चार्टर कंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म ऑर्डर पर रेफरेंडम यानी जनमत संग्रह भी कराया जाएगा. यह देश के संवैधानिक ढांचे में व्यापक सुधारों पर जनता की राय लेने की ऐतिहासिक प्रक्रिया होगी.

---विज्ञापन---

बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव?

चुनाव की तारीख: 12 फरवरी, 2026 (गुरुवार)

नामांकन प्रक्रिया: अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2025

नामांकन की जांच: 30 दिसंबर, 2025 से 4 जनवरी, 2026

अपील दाखिल करने की तारीख: 11 जनवरी, 2026

आयोग द्वारा अपीलों का निपटारा: 12 जनवरी, 2026 से 18 जनवरी, 2026 तक

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2026


Topics:

---विज्ञापन---