Baba Vanga Predictions For 2025 : प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम किसने नहीं सुना होगा? आंखों से लाचार बाबा वेंगा की मौत साल 1996 में हुई थी और उन्हें उनके एकदम सटीक मगर डराने वाली भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। उनके अनुमानों की मानें तो अगले साल इंसानों के लिए बहुत बुरी खबर आने वाली है। उल्लेखनीय है कि समय के साथ बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं।
बुल्गारिया की वैंगेलिया पैंडेवा गुश्तेरोवा उर्फ बाबा वेंगा की रहस्यमयी शक्तियां एक तूफान के दौरान सबसे पहले सामने आई थीं। माना जाता है कि इस तूफान ने उनकी आंखों की रोशनी तो छीन ली थी लेकिन भविष्य देखने की क्षमता दे दी। बताया जाता है कि बाल्कंस की नॉस्त्रेदमस के नाम से मशहूर बाबा वेंगा की 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। जानिए 2025 के लिए उनकी बेहद खतरनाक भविष्यवाणी क्या है।
धरती पर कब हो जाएगी प्रलय की शुरुआत?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार अगले साल यानी 2025 में धरती पर इंसानों के विनाश की शुरुआत हो जाएगी। यूरोप में एक विवाद इस महाद्वीप की आबादी के लिए बड़ा संकट खड़ा कर देगा। इसके अलावा 2028 तक इंसान वीनस ग्रह को एनर्जी के सोर्स के तौर पर एक्सप्लोर करना शुरू कर देंगे। साल 2033 में ध्रुवीय बर्फ पूरी तरह पिघल जाएगी। समुद्र स्तर इतना बढ़ जाएगा कि पूरी दुनिया में तबाही मच जाएगी।