Attack on Mexican Border Prison: मैक्सिको में एक जेल पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। हमले में कुल 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 सुरक्षाकर्मी जबकि चार कैदी शामिल हैं। मैक्सिकन स्थानीय समाचार पत्र रिफोर्मा के अनुसार, अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, हमले के दौरान 24 कैदियों के जेल से फरार होने की भी सूचना है।
जानकारी के मुताबिक, हथियारों से लैस बंदूकधारी पेनिटेन्शियरी सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों पर गोली चलाई। हमले की सूचना पुलिस को दी गई। कहा जा रहा है कि जेल पर हमले के कुछ देर पहले इसके बाद नगरपालिका पुलिस पर हमला किया गया था और पीछा करने के बाद चार लोगों को पकड़ने में कामयाब रहे। पुलिस ने एक एसयूवी में यात्रा कर रहे दो कथित बंदूकधारियों को मार गिराया।
औरपढ़िए-Israeli Missile Strikes: इजराइली सेना ने दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिसाइल दागा, दो सैनिकों की मौत, दो अन्य घायल
हमलावरों के संबंध में जानकारी स्पष्ट नहीं
जेल पर हुए हमले के संबंध में ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया? इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी बंदूकधारियों ने दक्षिणी मैक्सिको में हमला कर 18 लोगों को मार डाला था। हमले में शहर के मेयर की भी मौत हो गई थी।
औरपढ़िए - दुनियासेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें