TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

UK एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे यात्री, अचानक हैंड ग्रेनेड लेकर पहुंच गया सेना का अफसर; जानें मामला

World News in Hindi: इंग्लैंड के एक एयरपोर्ट पर आर्मी अफसर की वजह से यात्री डर गए। अफरातफरी मचने के बाद पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आर्मी अफसर को अरेस्ट किया गया। मामला क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?

World Latest News: इंग्लैंड के एडिनबर्ग एयरपोर्ट पर सेना के एक अफसर की वजह से फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया। ये अफसर अपने साथ हथगोला लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जैसे ही यात्रियों ने हैंड ग्रेनेड देखा, एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा। बम निरोधक दस्ते ने पाया कि हैंड ग्रेनेड खाली है। इसमें विस्फोटक पदार्थ को पहले ही निकाला जा चुका है। इसके बाद हैंड ग्रेनेड को जब्त करने के बाद सेना के शीर्ष अधिकारी को अरेस्ट कर लिया गया। ये भी पढ़ें: लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर जोरदार धमाका, खाली कराया गया एयरपोर्ट आरोपी अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल ह्यूगो क्लार्क के तौर पर हुई है। 54 साल का क्लार्क फिलहाल स्कॉटलैंड की रॉयल रेजिमेंट में तैनात है। उसके पास जनसंपर्क विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी थी, जो छुट्टी पर घर जा रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे कोर्ट से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार हैंड ग्रेनेड से विस्फोटक पदार्थ हटाए जा चुके थे। उससे किसी को कोई खतरा नहीं था। ऐसे ग्रेनेड को प्रशिक्षण के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह हूबहू असली हैंड ग्रेनेड जैसा लग रहा था। अगर असलियत में कोई हमले के इरादे से इसे एयरपोर्ट पर ले जाता तो बड़ी तबाही मच सकती थी।

कोर्ट से आरोपी को मिली जमानत

सेना के अनुसार सेवारत सैन्य अफसर हैंड ग्रेनेड लेकर एयरपोर्ट पर गया था। जिसके बाद यात्रियों में डर का माहौल बन गया। ये घटना 16 अक्टूबर की है। सुबह लगभग 8 बजकर 5 मिनट पर पुलिस को कॉल आई थी। जिसमें बताया गया था कि एडिनबर्ग एयरपोर्ट पर एक हैंड ग्रेनेड स्कैनिंग के दौरान मिला है। जिसके बाद यात्री डर गए। इसके बाद बम निरोधक दस्ता इसे निष्क्रिय करने के लिए गया था। 54 साल के अफसर ने ऐसा क्यों किया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है? वहीं, कोर्ट ने आरोपी को बेल देते समय शर्त रखी कि वह समय-समय पर हाजिर होगा। यह भी पढ़ें:‘एक दिन में 64 करोड़ वोटों की काउंटिंग…’, एलन मस्क ने की भारत की तारीफ; US को लेकर कही ये बात


Topics: