Argentina Exit from WHO: अर्जेंटीना ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से खुद को अलग कर लिया है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के प्रवक्ता मैनुअल एडोर्नी ने इसका ऐलान किया है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्वास्थ्य प्रबंधन में गहरे मतभेदों के कारण लिया गया। उनका कहना था कि कोविड-19 महामारी के दौरान WHO की नीतियों से वह संतुष्ट नहीं थे।
प्रवक्ता ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि राष्ट्रपति जेवियर माइली ने देश को WHO से अलग होने का फैसला लिया है। प्रवक्ता के अनुसार WHO ने कोविड में मानव इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन लगाया। इसके अलावा अर्जेंटीना अपनी संप्रभुता में किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें: भारत के रक्षा बजट ने पाकिस्तान की बढ़ाई टेंशन! PAK के पूर्व रक्षा अधिकारी कहा ‘सीधा खतरा’
अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ से अलग होने का फैसला लिया था
बता दें इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ से अलग होने का फैसला लिया था। जिसके बाद अब अर्जेंटिना ने डब्ल्यूएचओ से इस्तीफा दिया है। अमेरिका के अलग होने के निर्णय पर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा था कि अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अधिकारियों को डब्ल्यूएचओ के साथ काम करना बंद करने के लिए कहा गया है। लेकिन संगठन अभी भी कुछ अमेरिकी वैज्ञानिकों को डाटा उपलब्ध करा रहा है।