खुद को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कहने वाला अमेरिका एक बार फिर गोलियों की गड़-गड़ाहट से गूंज उठा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका के मिसिसिपी में अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने गोली चलाने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. स्थानीय मीडिया WTVA की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वारदातें पूर्वोत्तर मिसिसिपी के इसी छोटे से काउंटी में अलग-अलग जगहों पर हुईं, जहां करीब 20000 लोगों की आबादी रहती है.
पुलिस ऑफिसर एडी स्कॉट के मुताबिक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और स्थानीय लोगों को अब कोई खतरा नहीं है. उन्होंने मौतों का सटीक आंकड़ा नहीं बताया, लेकिन WTVA ने पुष्टि की कि हमले में छह लोग मारे गए. गौरतलब है कि गोलीबारी की ये घटना ऐसे समय हुई है, जब अमेरिकी सेना ने कुछ दिनों पहले ही वेनेजुएला पर स्ट्राइक कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया. राष्ट्रपति मादुरो अमेरिका की जेल में बंद है, वहीं इस कार्रवाई को लेकर अमेरिका ने अपने कुछ नए दुश्मन भी बना लिए हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Grok को मिली मनमानी की सजा, इंडोनेशिया में एलन मस्क का AI चैटबॉट ब्लॉक, ऐसा करने वाला पहला देश
---विज्ञापन---
अमेरिका में गोलीबारी अब रोजमर्रा की बात
अमेरिका में गोलीबारी की वारदातें तो जैसे रोजमर्रा की बात हो गई हैं. अभी 8 जनवरी 2026 को ही साल्ट लेक सिटी में एक मॉर्मन चर्च के बाहर अंतिम संस्कार के दौरान गोली चल गई, जिसमें दो लोग मारे गए और छह अन्य जख्मी हो गए. उसी दिन मिनियापोलिस में ICE एजेंटों ने 37 साल की रेनी निकोल गुड नाम की महिला को गोली मार दी, जिसके बाद पूरे देश में लोगों के बीच आक्रोश शुरू हो गया और सड़कें विरोध के मैदान बन गईं.