Syria Mosque Explosion: शुक्रवार को सीरिया के होम्स शहर में अलावी अल्पसंख्यक समुदाय की एक मस्जिद के अंदर हुए धमाके में कम से कम 12 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए. इस हमले को सीरिया द्वारा आतंकी हमला बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सीरिया के होम्स शहर में अलावाइट मुस्लिम समुदाय की इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद में शुक्रवार को एक धमाका हुआ. यह धमाका उस समय हुआ जब मस्जिद में सबसे ज्यादा लोग, यानी शुक्रवार की नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे.
---विज्ञापन---
वहीं, सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (SANA) के अनुसार, प्रारंभिक आंकड़ों में इस धमाके में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई और 21 लोग घायल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी नजीब अल-नासन ने बताया कि ये आंकड़े प्रारंभिक हैं और बढ़ सकते हैं. धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है.
---विज्ञापन---
वहीं, हमले के दौरान मस्जिद में मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि प्रार्थना हॉल के अंदर एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे छत और दीवारें गिर गईं. घटना के बाद बचाव टीमों ने तीन पुरुषों के शव बरामद किए और कई महिलाओं और बच्चों सहित एक दर्जन से ज्यादा घायलों को पास के कस्बों में फील्ड अस्पतालों और सुविधाओं में पहुंचाया. मेडिकल सूत्रों ने बताया कि घायलों में छर्रे के घाव, जलने और फ्रैक्चर थे.