वेनुजुएला पर कार्रवाई के बीच अमेरिका ने भारत को भी धमकी दे डाली है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज 5 जनवरी को एक बार फिर रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत को टैरिफ लगाने की धमकी दे दी है. पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर भारत रूसी तेल लेना बंद नहीं करता है, तो हम भारत पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं. हालांकि इसके साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) एक अच्छे इंसान हैं और मुझे खुश करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : Top 10 Oil Reserves in the World: वेनेजुएला के पास है दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार, टॉप 10 भारत कहां
---विज्ञापन---
ट्रंप की धमकी का अंदाज इस बार अलग
डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार भारत को रूसी तेल मामले पर जरा अलग तरीके से धमकी दी है. एक तरफ ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है, वहीं दूसरी ओर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक अच्छे इंसान हैं और वह मुझे खुश करना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि मोदी को पता है कि मैं खुश नहीं हूं. मुझे खुश करना जरूरी है. वे ट्रेड करते हैं और हम उन पर तेजी से टैरिफ बढ़ा सकते हैं.
---विज्ञापन---
डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका ने पहले भारत पर 50% टैरिफ लगाया था, जिसमें से 25% रूसी कच्चा तेल खरीदने के लिए "सजा" थी. वाइट हाउस ने जो ऑडियो जारी किया है, उसमें डोनाल्ड ट्रंप को यह कहते साफ सुना जा सकता है कि अगर रूसी तेल खरीद का मामला उनकी संतुष्टि के अनुसार हल नहीं किया गया, तो वह भारत पर टैरिफ जल्दी बढ़ा सकते हैं.
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर सबसे ज्यादा ड्यूटीज लगा रखी हैं. पहले 10% ड्यूटी लगाई गई, उसके बाद 7 अगस्त को टैरिफ बढ़कर 25% हो गया और पिछले साल उसी महीने के आखिर तक यह 50% हो गया था.