American Fighter Jet Crash: कैलिफोर्निया में अमेरिका का F-16 फाइटर जेट क्रैश हुआ है, जिसमें जमीन से टकराते ही आग लगी गई थी और कुछ ही सेकंड में एयर क्राफ्ट आग का गोला बनकर गिर गया. विमान में आग लगने के बाद आसमान में काले धुंए का गुबार फैल गया, वहीं पायलट ने इजेक्ट होकर अपनी जान बचाई. विमान के जमीन से टकराने से पहले ही वह पैराशूट लेकर सुरक्षित बाहर निकल गया.
एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ विमान
बता दें कि हादसा साउथ कैलिफोर्निया के ट्रॉना शहर में एयरपोर्ट से करीब 3 किलोमीटर दूर हुआ. ट्रेनिंग मिशन के दौरान अमेरिकी वायुसेना (USAF) की एलीट डेमोंस्ट्रेशन टीम थंडरबर्ड्स का F-16C फाइटिंग फाल्कन जेट क्रैश होकर रेगिस्तान में गिर गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पायलट को विमान से इजेक्ट होते और पैराशूट के साथ उड़ते हुए देखा जा सकता है. हादसे में विमान जलकर राख हो गया.
---विज्ञापन---
कंट्रोल छूटने से क्रैश हुआ विमान
विमान के क्रैश होने का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन जांच जारी है. पायलट का कहना है कि विमान से अचानक कंट्रोल छूट गया था, लेकिन वह सुरक्षित विमान से निकलने में कामयाब रहा. इस दौरान उसे मामूली चोटें लगी और उसे रिजक्रेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि F-16 फाइटर जेट कई देशों के पास हैं और कई बार यह विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं, पायलटों की जान ले चुके हैं.
---विज्ञापन---
कई लड़ाकू विमान हो चुके हैं क्रैश
साल 2025 में पोलैंड में F-16 फाइटर जेट क्रैश हुआ था और पायलट की मौत हुई थी. साल 2024 में सिंगापुर और ग्रीस में F-16 फाइटर जेट टेकऑफ के दौरान क्रैश होकर गिर गए थे, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे. इससे पहले साल 2015 में स्पेन में भी F-16 फाइटर जेट क्रैश हुआ था, जिसके दोनों पायलट मारे गए और जमीन पर मौजूद कई लोगों की मौत भी प्लेन के मलबे की चपेट में आने से हुई थी.