TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

छुट्टियां मनाने जा रहे हैं अमेरिका तो पढ़ लीजिए यह रिपोर्ट, ये हैं USA के 10 सबसे असुरक्षित शहर

USA Most Unsafe Cities : एक रिसर्च में सामने आया है कि अमेरिका का सेंट लुइस सबसे असुरक्षित शहर है जिसका रिस्क स्कोर 62.49 है। वहीं दूसरे स्थान पर नेवार्क और फिर डेनवर का नाम आता है।

Representative Image (Pixabay)
USA Most Unsafe Cities : छुट्टियों का सीजन आ गया है और लोग इस दौरान देश-विदेश की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। अगर आपका भी ऐसा कोई प्लान है और यह प्लान अमेरिका जाने का है तो इससे पहले आपको यह रिपोर्ट पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल, अमेरिका में हाल ही में आपराधिक गतिविधियां और गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। रविवार को भी कोलोराडो में स्थित सिटाडेल मॉल में गन वायलेंस की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। इसी बीच एक रिसर्च सामने आया है जिसमें अमेरिका के सबसे असुरक्षित शहरों के बारे में बताया गया है। यह रिसर्च एक स्मार्ट होम सिक्योरिटी कंपनी Vivint ने की है। जानिए अमेरिका के 10 सबसे असुरक्षित शहर कौन से हैं।

ये हैं अमेरिका के 10 सबसे अनसेफ शहर

1. सेंट लुइस (रिस्क स्कोर 62.49) 2. नेवार्क (रिस्क स्कोर 62.46) 3. डेनवर (रिस्क स्कोर 60.46) 4. साल्ट लेक सिटी (रिस्क स्कोर 60.20) 5. सिएटल (रिस्क स्कोर 59.34) 6. बर्लिंग्टन (रिस्क स्कोर 58.64) 7. रुटलैंड (रिस्क स्कोर 58.56) 8. अटलांटा (रिस्क स्कोर 58.05) 9. मिनियापोलिस (रिस्क स्कोर 57.20) 10. पोर्टलैंड, ओरेगॉन (रिस्क स्कोर 56.95) Vivint के अनुसार इस रिसर्च में नेशनल इंसिडेंट बेस्ड रिपोर्टिंग सिस्टम, होलिडे सिक्योरिटी से जुड़ी गूगल ट्रेंड्स सर्च, एयरबीएनबी लिस्टिंग के लिए सिक्योरिटी फीचर्स, रजिस्टर्ड नेबरहुड वॉच ग्रुप्स और नेशनल इंश्योरेंस क्राइम ब्यूरो स्टेटिस्टिक्स के डाटा का इस्तेमाल किया गया है।

फ्लोरिडा के मॉल में भी हुई थी गोलीबारी

इससे पहले 24 दिसंबर को अमेरिका के फ्लोरिडा के पैडक मॉल में भी गोलीबारी की घटना हुई थी। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। जान गंवाने वाले शख्स की उम्र 45 साल थी और उसे कई गोलियां लगी थीं। ये भी पढ़ें: गाजा में चल रहबी जंग अभी रुकने वाली नहीं: नेतन्याहू ये भी पढ़ें: क्यों उठ रही है ब्रिटेन के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग? ये भी पढ़ें: वह फिलस्तीनी बच्चा जिसके सपने मौत के बाद हुए सच ये भी पढ़ें: इजरायल के बहाने भारत को निशाना बना रहे Houthi ये भी पढ़ें: चीन फिर बना रहा अपना पुराना न्यूक्लियर टेस्ट बेस!


Topics:

---विज्ञापन---