TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

अमेरिका में 22 लोगों की सामूहिक हत्या करने वाला रॉबर्ट कार्ड मिला मृत, अपनी ही बंदूक से की आत्महत्या

America maine mass shootings robert card found dead: रिपोर्टों के अनुसार, 40 वर्षीय रॉबर्ट कार्ड का शव पड़ोसी शहर लिस्बन के पास जंगल में पाया गया, जो लेविस्टन से लगभग 13 किलोमीटर दूर है।

 America maine mass shootings robert card found dead: अमेरिकी राज्य मेन के लेविस्टन शहर में बीते दिनों रॉबर्ट कार्ड ने गोलीबारी कर 22 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी थी। वहीं, 60 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया था। शुक्रवार (27 अक्टूबर) को रॉबर्ट कार्ड मृत पाया गया है, गवर्नर जेनेट मिल्स ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि   कानून प्रवर्तन ने राज्य भर में रॉबर्ट की तलाश के लिए एक दिन का व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। रिपोर्टों के अनुसार, 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ोसी शहर लिस्बन के पास जंगल में पाया गया, जो लेविस्टन से लगभग 13 किलोमीटर दूर है, जहां राज्य के इतिहास में बंदूक हिंसा की सबसे घातक घटना हुई थी। जानकारी के अनुसार, रॉबर्ट ने अपनी बंदूक से ही खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि उसका का शव उसी स्थान मिला, जहां पुलिस को बुधवार की रात गोलीबारी के तुरंत बाद उसका लावारिस वाहन मिला था। ये भी पढ़ें: बड़े भाई का शादीशुदा महिला से था अवैध संबंध, छोटे भाई ने प्रेमिका को मारीं चार गोली, मौत

पुलिस ने जारी की थी रॉबर्ट कार्ड की तस्वीरें

पुलिस ने रॉबर्ट कार्ड की पहचान के लिए कई सीसीटीवी तस्वीरें जारी की थीं। जिसमें वह लेविस्टन में मास शूटिंग कर रहा था, वह अपनी राफल के साथ नजर आया था। साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर उसके बारे में किसी को पता चले तो हमें सूचना दें। बता दें कि मामले की जांच करने और कार्ड का पता लगाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पूरे राज्य में तैनात किए गए थे।

 रॉबर्ट लुसिनेशन नाम की मानसिक बीमारी का था शिकार 

पुलिस ने अपनी जांच में पाया था कि रॉबर्ट हेलुसिनेशन(मतिभ्रम) नाम की मानसिक बीमारी का शिकार था। इसके लिए उसका मेंटल हॉस्पिटल में भी इलाज चला था। इसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। वहीं, लॉ इनफोर्समेंट अधिकारियों ने बताया था कि रॉबर्ट को अजीब आवाजें सुनाई देती थीं। उसने कुछ दिन पहले सैको में नेशनल गार्ड बेस को भी गोली मारने की धमकी दी थी। गवर्नर जेनेट मिल्स ने रॉबर्ट की मृत्यु पर कहा कि कई लोगों की तरह मैं आज रात राहत की सांस ले रही हूं, यह जानकर कि रॉबर्ट कार्ड अब किसी के लिए खतरा नहीं है। अब ठीक होने का समय है। मिल्स ने यह भी कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जो बिडेन और राज्य के सांसदों को इस खबर से अवगत करा दिया है। ये भी पढ़ें: अमेरिकी मॉडल की फ्रिज के अंदर मिली लाश, बंधे मिले मुंह, हाथ और पैर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.