TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अमेरिका के हैलोवीन वीकेंड में आतंक का साया, FBI ने नाकाम की साचिश, मिशिगन से कई संदिग्ध गिरफ्तार

अमेरिका में एफबीआई सुरक्षा एजेंसी ने एक आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। एफबीआई ने हैलोवीन में आतंकी हमले की साजिश रच रहे कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

अमेरिका के हैलोवीन में आतंकी हमला नाकाम

अमेरिका का हैलोवीन वीकेंड एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। इसका तरीका दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इस पर के हैलोवीन पर आतंकियों की नजर पड़ गई। हालांकि समय रहते सुरक्षा एजेंसी FBI ने हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने बताया कि एक संभावित आतंकवादी हमले को टाल दिया और मिशिगन राज्य में कई गिरफ्तारियां कीं। पटेल ने आरोप लगाया कि ये संदिग्ध हैलोवीन में हिंसक हमले की साजिश रच रहे थे।

एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि एफबीआई ने एक संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया और मिशिगन में कई लोगों को गिरफ्तार किया, जो हैलोवीन में एक हिंसक हमले की साजिश रच रहे थे। आगे और जानकारी दी जाएगी। एफबीआई डायरेक्टर ने कहा कि एफबीआई ने मिशिगन में एक संभावित आतंकवादी हमले को उसके शुरू होने से पहले ही रोक दिया। त्वरित कार्रवाई और हमारे सहयोगियों के साथ समन्वय के कारण अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से जुड़ी एक हिंसक साजिश को नाकाम कर दिया गया। मातृभूमि की रक्षा करना यही है सतर्कता से जान बचती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिका में मुद्दा बने पीएम मोदी, न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी ममदानी ने यूं किया जिक्र

---विज्ञापन---

हालांकि पटेल ने यह नहीं बताया कि एफबीआई की कार्रवाई मिशिगन राज्य के किस हिस्से में हुई। शुक्रवार को एक अलग सोशल मीडिया पोस्ट में डियरबॉर्न शहर के पुलिस विभाग ने बताया कि एफबीआई एजेंट उनके समुदाय में सक्रिय थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उन एजेंट्स की उपस्थिति उसी ऑपरेशन से संबंधित थी या किसी अन्य ऑपरेशन से।

बता दें कि डेट्रॉयट के निकट दक्षिण-पूर्व मिशिगन में स्थित डियरबॉर्न को फोर्ड मोटर कंपनी के मुख्यालय के रूप में जाना जाता है, और यह अमेरिका का पहला ऐसा शहर है जिसमें अरब अमेरिकी बहुसंख्यक हैं। अल जजीरा ने बताया कि मिशिगन के समाचार पत्र डेट्रॉयट फ्री प्रेस ने खबर दी है कि डेट्रॉयट के एक अन्य उपनगर इंकस्टर में भी एफबीआई की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका के बीच हुआ बड़ा रक्षा समझौता, 10 साल के लिए डिफेंस इंफ्रा पर बनी सहमति


Topics:

FBI

---विज्ञापन---