ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के दूसरे सबसे बड़े बेटे मुजतबा खामेनेई को उनका उत्तराधिकारी माना जाता है. मुजतबा खामेनेई के पास कई देशों में अरबों की सपंत्ति है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुजतबा ने लंदन, दुबई और फ्रैंकफर्ट जैसे शहरों में अरबों डॉलर का निवेश कर रखा है.
लंदन की 'अरबपति गली' में हवेलियां
मुजतबा खामेनेई की लंदन की सबसे महंगी सड़कों में से एक 'द बिशप्स एवेन्यू' (इसे अरबपतियों की गली भी कहा जाता है) पर कई आलीशान हवेलियां हैं. करीब 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ये संपत्तियां सीधे उनके नाम से नहीं हैं. उन्होंने यह संपत्ति शेल कंपनियों और बेनामी सहयोगियों के जरिए खरीदी हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : युद्ध के लिए कितना तैयार है अमेरिका, ट्रंप ने ईरान के करीब क्या-क्या तैनात करवाया?
---विज्ञापन---
उनके पास दुबई के एक पॉश इलाके में एक विला, फ्रैंकफर्ट और मालोर्का में महंगे होटल हैं. ये सारी संपत्ति खरीदने के लिए उन्होंने यूके, स्विट्जरलैंड, लिकटेंस्टीन और यूएई के बैंकों के अकाउंट्स के जरिए पैसे ट्रांसफर किए गए थे.
'मनी मैन' अली अंसारी के जरिए निवेश
इस पूरे साम्राज्य को संभालने के पीछे अली अंसारी का हाथ बताया जा रहा है. अंसारी एक ईरानी व्यवसायी और बैंकर हैं, जिन पर ब्रिटेन ने हाल ही में बैन लगाया था. रिपोर्ट में दस्तावेजों के हवाले से लिखा है कि मुजतबा ने ईरानी तेल की बिक्री से होने वाली काली कमाई के जरिए यह संपत्ति बनाई है. उन्होंने इस कमाई को पश्चिमी देशों के रियल एस्टेट, लग्जरी होटल और स्विस बैंक खातों में निवेश कर रखा है.
यह भी पढ़ें : ईरान में होगा तख्तापलट और सत्ता छोड़ेंगे खामेनेई? सुप्रीम लीडर ने लिए 2 बड़े फैसले, जानें क्या है प्लान-B
खामेनेई परिवार के लिए झटका
यह खुलासा ईरान के खामेनेई परिवार के लिए एक बड़ा झटका है. खामेनेई परिवार खुद को सादा जीवन जीने वाला बताता है. एक तरफ ईरान की जनता महंगाई और दूसरी मुश्किलों के बीच जिंदगी जीने को मजबूर है. वहीं, दूसरी ओर ईरान के सुप्रीम लीडर का बेटा ठाठ-बाट की जिंदगी जी रहा है.