Imran Khan News: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जमान पार्क स्थित घर पर पुलिस का एक्शन कभी भी शुरू हो सकता है। पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने बुधवार को इमरान खान को 24 घंटे का समय दिया था कि जिन 30-40 आतंकियों को उन्होंने पनाह दी है, उन्हें पुलिस के हवाले कर दें। यह डेडलाइन पूरी हो चुकी है। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर रखा है। इमरान खान की फिर गिरफ्तारी की संभावना है।
वहीं, अल कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान पेशी के लिए आज घर से बाहर भी नहीं निकले। उन्होंने वकील के जरिए लिखित जवाब दाखिल किया और सभी आरोपों को मनगढ़ंत करार दिया है।
गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा कि देश पर बदमाशों के झुंड ने कब्जा कर लिया है।
हम आतंक के शासन का समाना कर रहे: इमरान
पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने देश की मौजूदा हालत और पार्टी के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि हम आतंक के राज का सामना कर रहे हैं। डॉयचे वेले के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि एक अभूतपूर्व कार्रवाई हो रही है। मेरी पार्टी के सभी बड़े नेता जेल में हैं। उन्हें अदालत से जमानत मिल जाती है तो वे जैसे ही अदालत से बाहर आते हैं, वे फिर गिरफ्तार कर लिए जाते हैं। यह आतंक का शासन है, जिसका हम सामना कर रहे हैं।
पंजाब सरकार की तय समय सीमा खत्म होने के बाद इमरान खान की फिर गिरफ्तारी की संभावना है। इस पर इमरान ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। पुलिस अभी भी आवास को घेरे हुए है।
एनएबी के सामने पेश नहीं हुए इमरान
इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सामने पेश नहीं हुए हैं। इमरान को गुरुवार सुबह 10 बजे तलब किया गया था, लेकिन उनकी कानूनी टीम ने उन्हें सलाह दी थी कि वे व्यक्तिगत रूप से पेश न हों और लिखित जवाब दें।
इमरान खान ने एनएबी को लिखित जवाब दिया है। लिखित जवाब में इमरान ने कहा कि उसके लिए एनएबी रावलपिंडी के सामने पेश होना और जांच में शामिल होना संभव नहीं था, क्योंकि वह लाहौर में हैं और कई मामलों में जमानत प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। सभी आरोप बिल्कुल झूठे, तुच्छ और मनगढ़ंत हैं।
यह भी पढ़ें:Pakistan News: इमरान खान के घर जमान पार्क को पुलिस ने घेरा, 40 आतंकियों के छिपे होने का दावा