TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान के भूकंप में अब तक 800 लोगों की मौत, रात से 5 बार कांपी थी धरती

अफगानिस्तान के कुनार और नंगरहार प्रांतों में सोमवार रात आए 6.3 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही हुई है। तालिबान सरकार के अनुसार, अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है और 2500 से अधिक लोग घायल हैं। कई गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।

अफगानिस्तान में भूकंप से 500 लोगों की मौत की खबर

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद बड़ी तबाही मची है। इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि हजारों लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग आधी रात को कुनार और नंगरहार प्रांतों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने ताकतवर थे कि कई इमारतों को अधिक नुकसान पहुंचा है।

800 से अधिक लोगों की मौत

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस भूकंप के कारण 800 से अधिक लोगों की जान गई है, जबकि 2500 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं, अल जजीरा के अनुसार, भूकंप की वजह से 500 लोगों की जान गई है, जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हैं। हालांकि आशंका जताई गई है कि दूर-दराज के क्षेत्रों से रिपोर्ट आने के बाद इस संख्या में वृद्धि भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने घटना के बाद बताया था कि कम से कम 610 लोगों की मौत हो गई है, 1,300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और कई गांव तबाह हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, अधिकारियों ने बताया कि टीम लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि रात भर में करीब पांच बार भूकंप आए थे

---विज्ञापन---

कई गांव पूरी तरह तबाह

जानकारी के अनुसार, जिस क्षेत्र में भूकंप आया, वहां की जनसंख्या लगभग 2,71,900 के आसपास है। इसके साथ ही अगले ही हफ्ते एक और भूकंप के झटके की चेतावनी दी गई है। तालिबानी सरकार के अधिकारियों का कहना है कि बचाव अभियान अभी भी जारी है और कई गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। कुनार, नंगरहार और राजधानी काबुल से बड़े पैमाने पर डॉक्टरों की टीम को प्रभावित इलाके में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : Video: अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के डराने वाले वीडियो, दिल्ली-NCR में भी लगे थे झटके

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप ने इस कदर तबाही मचाई है कि कई जगहों पर सड़कें खराब हो गईं हैं या मलवा गिरने कारण सड़क बाधित हो गई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने या इलाज के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---