जब भी कोई स्टूडेंट विदेश जाकर पढ़ाई करता है, तो उसे सबसे ज्यादा याद आता है देसी खाना. लेकिन जब वही खाना उसके लिए सिरदर्द बन जाए तो क्या किया जाए. अमेरिका में दो भारतीय छात्रों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर में एक लंच बॉक्स को लेकर ऐसी जंग शुरू हुई कि वो कोर्ट तक पहुंच गई. अंत में पालक पनीर के बदले यूनिवर्सिटी को 2 लाख डॉलर यानी करीब 1.6 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. वहीं भारतीय छात्रों को अपना करियर दांव पर लगाना पड़ा और उन्होंने पीएचडी छोड़ दी.
ये भी पढ़ें: बर्गर, कोक, फास्ट फूड… US हेल्थ मिनिस्टर ने बताया डोनाल्ड ट्रंप की डाइट का राज, कहा- पता नहीं जिंदा कैसे हैं
---विज्ञापन---
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भोपाल के आदित्य प्रकाश कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी में एंथ्रोपोलॉजी में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे. 5 सितंबर 2023 को लंच के वक्त आदित्य अपना लंच गर्म करने गए, जिसमें पालक पनीर की सब्जी थी. जब वो खाना गर्म कर रहे थे, उस वक्त वहां यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी आया और उसने कहा कि खाने में से बदबू आ रही है. कर्मचारी ने आदित्य को माक्रोवेव बंद करने के लिए कहा. आदित्य ने जवाब देते हुए कहा कि वो अपना खाना गर्म करके चले जाएंगे. लेकिन यूनिवर्सिटी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया.
---विज्ञापन---
यूनिवर्सिटी पर लगाया भेदभाव का आरोप
जब आदित्य की सहपाठी उर्मी भट्टाचार्य को ये बात पती चली तो उन्हें भी सुनकर बुरा लगा. कोलकाता की रहने वाली उर्मी मैरिटल रेप पर रिसर्च कर रही हैं. आदित्य और उर्मी ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया कि वो उनके साथ भेदभाव कर रही है. यूनिवर्सिटी ने दोनों छात्र दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. आदित्य प्रकाश पर आरोप लगा कि उनकी वजह से यूनिवर्सिटी के कर्मचारी असुरक्षित फील करते हैं. यूनिवर्सिटी ने उर्मी भट्टाचार्य पर बिना किसी नोटिस के एक्शन लिया और उनकी टीचिंग असिस्टेंटशिप वापस ले ली.
यूनिवर्सिटी को चुकाना पड़ा जुर्माना
यूनिवर्सिटी की इस बदसलूकी से तंग आकर दोनों छात्रों ने कोलोराडो की जिला अदालत का रुख किया. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी साउथ एशियन मूल के छात्रों के साथ भेदभाव करती है. ये लड़ाई काफी लंबी चली और दो साल बाद छात्रों को इंसाफ मिला.कोर्ट ने यूनिवर्सिटी पर 2 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया जो उन्हें भारतीय छात्रों को देना होगा. लेकिन इस सब के बीच दोनों छात्रों का करियर खराब हो गया और उन्हें पीएचडी की डिग्री नहीं मिली. यूनिवर्सिटी ने कहा कि वो उन्हें सिर्फ मास्टर डिग्री देगी और वो कभी भी यहां वापस एडमिशन या नौकरी नहीं कर सकते. अब आदित्य और उर्मी दोनों भारत वापस लौट आए हैं.
ये भई पढ़ें: अमेरिका ने 100000 वीजा किए रद्द, 8000 छात्रों को भी लगा झटका, ट्रंप के फैसले का भारतीयों पर क्या पड़ेगा असर?