TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

9/11 हमले के 2 पीड़ितों की 22 साल बाद हुई पहचान, अभी भी 1000 से अधिक मृतकों की शिनाख्त बाकी

9/11 Attacks Victims Of Identified DNA Evidence After 22 Years: अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमले के 22 साल बाद दो पीड़ितों की पहचान की गई है। कहा जा रहा है कि फिलहाल 1000 से अधिक ऐसे मृतक हैं, जिनकी शिनाख्त की जानी बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलकायदा […]

9/11 Attacks Victims Of Identified DNA Evidence After 22 Years: अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमले के 22 साल बाद दो पीड़ितों की पहचान की गई है। कहा जा रहा है कि फिलहाल 1000 से अधिक ऐसे मृतक हैं, जिनकी शिनाख्त की जानी बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलकायदा के हमले में घटना वाले दिन ही 2,974 लोगों की मौत हुई थी, जबकि घटनास्थल पर धूल के संपर्क में आने से 6,314 और लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद मलबों से कई सप्ताह तक मृतकों के अवशेष इकट्ठे किए गए थे। जो इस काम में लगे थे, वे भी अभिघातजन्य तनाव विकार (PTSD) से आज भी पीड़ित हैं। अधिकारियों ने अपहृत विमान हमले की 22वीं बरसी से कुछ दिन पहले एक पुरुष और महिला के अवशेषों की पहचान की पुष्टि की। उनके परिवारों के अनुरोध पर शहर के अधिकारियों ने उनके नाम उजागर नहीं किए हैं। बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टेक्निक में डेवलमेंट के बावजूद, हाल के वर्षों में 9/11 पीड़ितों के अवशेषों की पहचान करने का प्रयास धीमा हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि आखिर बार 2019 में मलबों से मिले अवशेष की पहचान हो पाई थी। अब दो नए सैंपल की डीएनए के जरिए शिनाख्त की गई है।

1 हजार से अधिक मृतकों की शिनाख्त बाकी

11 सितंबर 2001 के हमलों के 1,000 से अधिक मानव अवशेष अभी भी मौजूद हैं, जिनकी अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। उन्हें फिलहाल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थल पर राष्ट्रीय 11 सितंबर स्मारक और संग्रहालय में संग्रहीत किया जा रहा है। शहर के मुख्य चिकित्सा परीक्षक डॉ जेसन ग्राहम ने कहा कि हम हमले के सभी पीड़ितों के अवशेष वापस करने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.