Old Man Brutally Murdered His Wife: पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। 85 साल के बूढ़े व्यक्ति ने अपनी 80 साल की पत्नी को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या के लिए बूढ़े व्यक्ति ने छेनी-हथौड़े का इस्तेमाल किया। यह मामला इंग्लैंड के Chelmsford Crown शहर का है। कोर्ट ने आरोपी को बिना पैरोल के 10 साल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
आरोपी का कबूलनामा
मृतका की पहचान एडना (Edna) के रूप में हुई है, जो डिमेंशिया से पीड़ित थी। वहीं आरोपी की पहचान बेरी (85) के तौर पर हुई है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी को क्यों जान से मारा? बेरी ने कहा कि घटना वाले दिन उसकी अपनी पत्नी एडना के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इस लड़ाई के दौरान एडना जमीन पर गिर गई। जब बेरी ने उसे उठाने की कोशिश की तो उसने बेरी पर हमला करना शुरू कर दिया। बेरी ने आगे बताया कि इसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और पास में पड़े हथौड़े से उस पर वार कर दिया। जब तक उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तब तक वह पत्नी ए़डना पर छेनी-हथौड़े से वार करता रहा है।
यह भी पढ़ें: शाॅपिंग करने नोएडा आई ईरानी महिला की हत्या, रिश्तेदारों पर शक
कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने एडना के शव को कब्जे में लेकर आरोपी बेरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। मामले को हर पहलू से देखने के बाद कोर्ट ने आरोपी बेरी को बिना पैरोल के 10 साल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई।