ब्रिटेन: वेतन बढ़ाने और महंगाई को नियंत्रित करने की मांग को लेकर ब्रिटेन में पांच लाख से ज्यादा लोग लंदन की सड़कों पर हैं। प्रदर्शन करने वालों में टीचर्स, सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं। इसे ब्रिटेन का पिछले एक दशक में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट फॉर फिस्कल स्टडीज के मुताबिक साल 2010 से 2022 के बीच में टीचर्स के वेतन में 9 से 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की प्रोफेसर कैथरीन बर्नार्ड ने मीडिया में कहा, ब्रिटेन में हड़ताल करने के खिलाफ काफी सख्त कानून हैं। भारी संख्या में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं है। फिर भी अगर पांच लाख से ज्यादा लोग अपने घरों से निकले हैं तो मामला गंभीर है।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें