TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

2024 US Presidential Election: क्या ‘स्वामी’ देंगे डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती? ताजा बयान बढ़ा सकता है पूर्व प्रेजिडेंट की चिंता

2024 US Presidential Election : 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक साल से भी अधिक का समय है, लेकिन अभी से वहां पर राजनीति गरमा गई है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए सबसे बड़े दावेदार डोनाल्ड ट्रंप हैं और उन्हें ही सबसे आगे माना जा रहा है। इस […]

2024 US Presidential Election
2024 US Presidential Election : 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक साल से भी अधिक का समय है, लेकिन अभी से वहां पर राजनीति गरमा गई है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए सबसे बड़े दावेदार डोनाल्ड ट्रंप हैं और उन्हें ही सबसे आगे माना जा रहा है। इस बीच ताजा रुझान बता रहा है कि विवेक रामास्वामी जल्द ही दूसरे स्थान पर पहुंचकर डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे सकते हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को तीन भारतीय-अमेरिकी नेताओं से चुनौती मिलती नजर आ रही है। विवेक रामास्वामी, निक्की हेली और हर्षवर्धन सिंह भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से तगड़े दावेदार बताए जा रहे हैं और फिलहाल राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में ट्रंप को चुनौती दे रहे हैं। इस बीच विवेक रामास्वामी ने ताजा बयान में कहा है कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव में बतौर उम्मीदवार कतई इच्छुक नहीं है। इसका मतलब वह राष्ट्रपति चुनाव पर ही फोकस कर रहे हैं। [caption id="attachment_311441" align="alignnone" ] vivek ramaswamy[/caption]  

रामास्वामी के बढ़े समर्थक

उधर, भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने एक नए सर्वेक्षण में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे स्थान पर बराबरी है। इमर्सन कॉलेज के सर्वेक्षण के अनुसार, डेसेंटिस और रामास्वामी 10-10 प्रतिशत के साथ बराबरी पर है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रॉन डेसेंटिस फ्लोरिडा के गवर्नर हैं।

डोनाल्ड ट्रंप हैं सबसे आगे

भले ही विवेक रामास्वामी ने सर्वेक्षण में डेसेंटिस की बराबरी की है, लेकिन वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत पीछे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 56 प्रतिशत के साथ फिलहाल सबसे आगे हैं। डिसेंटिस, जून में 21 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर थे। यहां पर यह बता देना जरूरी है कि जून में डिसेंटिस 21 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर थे। इस लिहाज से डिसेंटिस की लोकप्रियता में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वह 11 प्रतिशत नीचे आए हैं।
स्पष्टवादी के तौर पर जाने जाने वाले विवेक रामास्वामी एक कारोबारी हैं। अमेरिका के सिनसिनाटी में भारतीय मूल के एक परिवार में जन्मे विवेक ने हार्वर्ड कॉलेज से जीव विज्ञान से ग्रेजुएशन किया है। इसके बात उच्च शिक्षा के अंतर्गत येल लॉ स्कूल से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में विवके एक दमदार उम्मीदवार के तौर पर देखे जा रहे हैं। उनकी तारीफ एलन मास्क कर चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट किया था कि विवेक होनहार उम्मीदवार लगते हैं।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---