रामास्वामी के बढ़े समर्थक
उधर, भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने एक नए सर्वेक्षण में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे स्थान पर बराबरी है। इमर्सन कॉलेज के सर्वेक्षण के अनुसार, डेसेंटिस और रामास्वामी 10-10 प्रतिशत के साथ बराबरी पर है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रॉन डेसेंटिस फ्लोरिडा के गवर्नर हैं।डोनाल्ड ट्रंप हैं सबसे आगे
भले ही विवेक रामास्वामी ने सर्वेक्षण में डेसेंटिस की बराबरी की है, लेकिन वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत पीछे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 56 प्रतिशत के साथ फिलहाल सबसे आगे हैं। डिसेंटिस, जून में 21 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर थे। यहां पर यह बता देना जरूरी है कि जून में डिसेंटिस 21 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर थे। इस लिहाज से डिसेंटिस की लोकप्रियता में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वह 11 प्रतिशत नीचे आए हैं।---विज्ञापन---