Uganda News: युगांडा की राजधानी कंपाला में मंगलवार को ब्लाइंड बच्चों के लिए बनाए गए एक स्कूल में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से 11 छात्रों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अभी पढ़ें – केन्या में बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ और एक अन्य की हत्या, लापता होने के दो माह बाद खुलासा पुलिस प्रवक्ता ल्यूक ओवोयेसिगिरे के मुताबिक, राजधानी के मुकोनो स्थित दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से झुलसे भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।पहले भी स्कूलों में लग चुकी है आग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में जांच जारी है। बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में कंपाला के एक स्कूल में आग लगी थी। घटना में चार बच्चों की मौत हो गई थी। अभी पढ़ें – ब्रिटेन के सांसदों ने बोरिस जॉनसन की वापसी का विरोध किया, बोले- ये कंजर्वेटिव पार्टी का अंत होगा 2018 में भी एक स्कूल में आग लगने से 9 छात्रों की जबकि 2008 में एक और स्कूल में आग लगने से 19 छात्रों की मौत हो गई थी। अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---