Golden Passport Benefits: जनरल पासपोर्ट, डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, इमरजेंसी पासपोर्ट, सर्विस पासपोर्ट, हरा-नीला पासपोर्ट, लाल पासपोर्ट के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने गोल्डन पासपोर्ट के बारे में सुना है, जो एक बार मिल गया तो 140 से ज्यादा देशों में बिना वीजा के ट्रैवलिंग कर पाएंगे, लेकिन यह पासपोर्ट उन देशों में मिलता है, जहां दोहरी नागरिकता का नियम लागू है. क्योंकि भारत दोहरी नागरिकता के नियम को नहीं मानता, इसलिए गोल्डन पासपोर्ट लेने पर भारतीय पासपोर्ट छोड़ना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: बिना वीजा करें 58 देशों की सैर, देखें कहां-कितने दिन रुक सकते हैं भारतीय पासपोर्ट धारक?
---विज्ञापन---
क्या है गोल्डन पासपोर्ट?
गोल्डन पासपोर्ट इन्वेस्टमेंट के बदले नागरिकता देने के लिए एक प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के तहत देश में निवास किए बिना सिर्फ इन्वेस्टमेंट करने पर नागरिकता दी जाती है और नागरिक होने के नाते पासपोर्ट दिया जाता है, जिसे गोल्डन पासपोर्ट कहते हैं. इस पासपोर्ट को हासिल करने वाले के पास कई अधिकार और लाभ होते हैं, जिनका वह विदेशी होने के बावजूद स्थानीय नागरिक होने का फायदा उठा सकते हैं. इस पासपोर्ट के दायरे में पूरा परिवार आता है, यानी एक पासपोर्ट पर पूरा परिवार ट्रैवल कर सकता है.
---विज्ञापन---
कैसे ले सकते हैं पासपोर्ट?
गोल्डन पासपोर्ट लेने पर मूल देश की नागरिकता बरकरार रहती है, लेकिन गोल्डन पासपोर्ट लेना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि गोल्डन पासपोर्ट लेने के लिए आपको संबंधित देश में इन्वेस्टमेंट करना होगा. जैसे प्रॉपर्टी खरीदकर रियल एस्टेट में निवेश करना होगा. डोनेशन देकर देश के सरकारी फंड को बढ़ाने में योगदान देना होगा. सरकारी बॉन्ड खरीदना होगा या बिजनेस शुरू करना होगा. हालांकि इन्वेस्टमेंट के लिए कम से कम एक लाख से लेकर 20 लाख यूरो है, लेकिन देश के अनुसार यह रकम अलग-अलग हो सकती है.
यह भी पढ़ें: E-Passport: घर बैठे ई-पासपोर्ट बनवाएं, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई? 5 पॉइंट में जानें सबकुछ
पासपोर्ट के लिए डॉक्यूमेंट्स
गोल्डन पासपोर्ट के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए. आवेदक किसी प्रतिबंधित देश से नहीं होना चाहिए. आवेदक जो इन्वेस्टमेंट करेगा, उसका सोर्स और प्राप्तकर्ता वैध होना चाहिए. आवेदक क्रिमिनल बैकग्राउंड से नहीं होना चाहिए. आवेदक के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए और वह बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए.
यह देश देते हैं गोल्डन पासपोर्ट
ऑस्ट्रिया में इन्वेस्टमेंट के लिए कोई रकम निर्धारित नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रिया की अर्थव्यवस्था में पर्याप्त योगदान देना होगा. ऑस्ट्रिया का गोल्डन पासपोर्ट मिलने पर लोग 190 जगहों पर वीजा फ्री या अराइवल ऑन वीजा सर्विस ले सकते हैं. सेंट किट्स और नेविस में कम से कम 2.2 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने पर गोल्डन पासपोर्ट मिलेगा और 157 जगहों पर वीजा फ्री या अराइवल ऑन वीजा सर्विस ले सकते हैं. सेंट लूसिया में कम से कम 2.1 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने पर गोल्डन पासपोर्ट मिलेगा और फिर 140 से ज्यादा जगहों पर वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए Indian Passport के अलग-अलग रंग और उनके फायदों के बारे में, कौन कर सकता है अप्लाई?
ग्रेनेडा में करीब 2 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने पर गोल्डन पासपोर्ट मिलता है, जिसे लेकर लोग 140 से ज्यादा जगहों पर वीजा फ्री या अराइवल ऑन वीजा सर्विस ले सकते हैं. डोमिनिका में कम से कम 1.7 करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट करने पर गोल्डन पासपोर्ट मिलेगा, जिसे लेकर दुनियाभर के 140 से ज्यादा जगहों पर वीजा फ्री या अराइवल ऑन वीजा सर्विस ले सकते हैं. नॉर्थ मैसेडोनिया में कम से कम 2 साल के लिए 2 करोड़ रुपये का न्यूनतम निवेश करने पर गोल्डन पासपोर्ट मिलेगा और फिर लोग 120 से ज्यादा जगहों पर वीजा फ्री या अराइवल ऑन वीजा सर्विस ले सकते हैं.
तुर्की में कम से कम 3.5 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने पर गोल्डन पासपोर्ट मिलेगा और फिर लोग 110 से ज्यादा जगहों पर वीजा फ्री या अराइवल ऑन वीजा सर्विस लेकर ट्रैवल कर सकते हैं. जॉर्डन में करीब 12.5 करोड़ रुपये का निवेश करने पर गोल्डन पासपोर्ट मिलेगा और पासपोर्ट होल्डर्स 50 से ज्यादा जगहों पर वीजा फ्री या अराइवल ऑन वीजा सर्विस ले सकते हैं. मिस्र में करीब 2.2 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने पर लोग नाइजीरिया में अराइवल ऑन वीजा ले सकते हैं. साइप्रस की सरकार पहले गोल्डन पासपोर्ट देती थी, लेकिन अब यह सर्विस बंद हो चुकी है.